बीसीइ-एनआइटी का एलुमिनाइ मीट आज, मुख्यमंत्री होंगे शामिल

बीसीइ-एनआइटी पटना के द्वारा 101 वर्ष पूरे होने पर यह कार्यक्रम खास होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 8:50 PM

-एनआइटी पटना बिहटा कैंपस में बने इन्क्यूबेशन सेंटर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

संवाददाता, पटना

बीसीइ-एनआइटी पटना एलुमनाइ सोसाइटी की ओर से दो फरवरी को पूर्ववर्ती मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा. बीसीइ-एनआइटी पटना के द्वारा 101 वर्ष पूरे होने पर यह कार्यक्रम खास होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो फरवरी को एनआइटी पटना के बिहटा कैंपस में बने इंक्यूबेशन सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. बता दें कि पिछली बार जब एलुमनाइ मीट में वह आये थे तो उन्होंने सेंटर बनाने की घोषणा की थी और फंड रिलीज भी कर दिया था. कार्यक्रम एनआइटी पटना कैंपस में होगा. इसमें 400 से अधिक लोग शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे मुख्य अतिथि

पूर्ववर्ती मिलन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. संघ के सचिव डॉ संजय कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीसीइ-एनआइटी के पुराने छात्र भी हैं. उन्होंने एलुमनाइ मीट कार्यक्रम में आने की अपनी स्वीकृति दे दी है. इनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गयी है. सदस्यों में अति उत्साह है. विशिष्ट अतिथी के रूप में राज्य सभा सांसद डॉ भीम सिंह व सांसद लोकसभा इ राजा राम सिंह को आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर विशेष मुकाम हासिल करने वाले अभियंताओं में बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो गिरीश कुमार चौधरी, तेल एवं प्राकृतिक गैस के अध्यक्ष व सीइओ अरुण कुमार सिंह और पार्टनर एवं कार्यकारी निदेशक, डेलॉयट, दक्षिण पूर्व एशिया के इ गौतम गोर्की को एचीवर 2025 के रूप में सम्मानित किया जायेगा.

अलग-अलग बैच के लोगों को किया जायेगा सम्मानित:

एलुमनाइ सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो संतोष कुमार कहा कि पूर्ववर्ती छात्रों के मिलन समारोह की तैयारियां जारी हैं. इस अवसर पर 1965, 1975 (1969 नामांकन बैच), 1979 नामांकन बैच व 2000 (1995 नामांकन बैच) बैच के अभियंताओं को कमशः डायमंड जुबली, गोल्डेन जुबली, रूबी जुबली एवं सिल्वर जुबली सदस्यों के रूप में सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर वरिष्ठतम अभियंताओं को भी सम्मानित किया जायेगा. सोसाइटी के कोषाध्यक्ष प्रो संजीव सिन्हा ने बताया कि मिलन समारोह में अनेकों गणमान्य अभियंताओं के आने की संभावना है. इस अवसर पर अभियंताओं और प्रोफेसर्स के बीच किकेट मैच, महिलाओं और बच्चों के खेल-कूद आदि अनेक कार्यक्रम होंगे. संघ के सचिव डॉ संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष के समारोह को यादगार बनाने के लिए क्रिकेट, म्यूजिकल चेयर, आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पत्रिका का विमोचन भी होगा. पत्रिका की संपादक इ आरती सिन्हा ने बताया कि इसमें तकनीकी एवं सामाजिक सरोकार के लेख प्रकाशित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version