BCECE ने जारी की काउंसलिंग की डेट, नर्सिंग व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग आठ दिसंबर से
बीसीइसीइ-2022 के तहत स्नातक स्तरीय नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि, पारा मेडिकल व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग आठ दिसंबर से शुरू हो जाएगी साथ ही इस महीने के अंत तक नामांकन प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी.
पटना. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) द्वारा कृषि, फॉर्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की तिथि जारी कर दी गयी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2022 में सफल उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी ग्रुप के छात्र 30-31दिसंबर को ले सकते हैं एडमिशन
पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी के ग्रुप के स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग आठ से 14 दिसंबर तक कर सकते हैं. फर्स्ट राउंड का आवंटन रिजल्ट 20 दिसंबर को जारी कर दिया जायेगा. स्टूडेंट्स 21 से 23 तक एडमिशन ले सकते हैं. वहीं, सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट 29 दिसंबर को जारी होगा. स्टूडेंट्स 30 से 31 दिसंबर तक एडमिशन ले सकते हैं.
सीबीए, एमबीए, एमसीए ग्रुप के छात्र 29-30 दिसंबर तक करा सकते हैं नामांकन
वहीं, सीबीए, पीसीए, एमबीए, एमसीए के लिए स्टूडेंट्स आठ से 14 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस भरेंगे. फर्स्ट राउंड का आवंटन रिजल्ट 19 दिसंबर को जारी कर दिया जायेगा. एडमिशन 20 से 22 दिसंबर तक करवा सकते हैं. सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट 28 दिसंबर को जारी किया जायेगा. एडमिशन 29 से 30 दिसंबर तक ले सकते हैं.
ऑनलाइन भर सकते हैं च्वाइस फिलिंग
बीसीइसीइ-2022 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा. च्वाइस फिलिंग bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं.
Also Read: Bihar Train News : पटना-सहरसा राज्यरानी सहित आठ ट्रेनें 8 दिसंबर तक रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट
इन कोर्सों में सीटों की संख्या
-
फिजियोथेरेपी – 40
-
लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी – 20
-
ऑपरेशन टेक्नोलॉजी – 20
-
रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी – 20
-
ऑप्टोमेट्री – 20
-
बीएससी नर्सिंग – 300
-
डेयरी – 40
-
मत्स्य विज्ञान – 40
-
कृषि उद्यान विज्ञान – 347