22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCECEB: पारा मेडिकल में एडमिशन के लिए सेकेंड राउंड की तिथि रद्द, जानें अब कब होगा एडमिशन

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीइ) 2022 के आधार पर सरकारी व निजी पारा मेडिकल (इंटर) व पारा मेडिकल (मैट्रिक स्तरीय) कोर्स में एडमिशन होगा.

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने पारा मेडिकल में एडमिशन के लिए आयोजित सेकेंड राउंड की काउंसलिंग रद्द कर दी है. 19 से 22 अक्तूबर तक चलने वाली एडमिशन प्रक्रिया को रद्द कर नयी तिथि जारी कर दी गई है. अब सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन नौ से 14 नवंबर के बीच होगा. वहीं, सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट चार नवंबर को जारी कर दिया जायेगा. आवंटन लेटर चार से 14 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते है.

कहां कितनी सीट 

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीइ) 2022 के आधार पर सरकारी व निजी पारा मेडिकल (इंटर) व पारा मेडिकल (मैट्रिक स्तरीय) कोर्स में एडमिशन होगा. ड्रेसर के 690, एएनएम के लिए सरकारी कॉलेजों में 4255 व प्राइवेट में एएनएम के 2917 सीटें हैं. वहीं, जीएनएम के लिए सरकारी में 1538 सीट व निजी में जीएनएम के 1906 सीटें हैं. वहीं, पारा मेडिकल के अलग-अलग कोर्स में सरकारी में 2795 सीट हैं.

लेटरल एंट्री के तहत एडमिशन

बीसीइसीइबी ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में लेटरल एंट्री के तहत एडमिशन के लिए मॉपअप राउंड की तिथि जारी कर दी है. राज्य के सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीटेक कोर्स के द्वितीय वर्ष में एडमिशन के लिए मॉपअप राउंड के तहत रजिस्ट्रेशन 21 से 31 अक्तूबर तक करवा सकते हैं. काउंसलिंग प्रोग्राम चार नवंबर को जारी होगा.

डिप्लोमा में लेटरल एंट्री के तहत चार नवंबर से एडमिशन

बीसीइसीइबी ने डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में लेटरल एंट्री के तहत एडमिशन तिथि जारी कर दिया है. इसके साथ बोर्ड ने कोटिवार मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया है. 25 जुलाई 2022 के आयोजित डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2022 में सफल स्टूडेंट्स चार नवंबर से एडमिशन करवा सकते हैं.

14 नवंबर तक ऑफलाइन काउंसलिंग

एडमिशन के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग चार से 14 नवंबर तक बीसीइसीइबी के कार्यालय में आयोजित की जायेगी. सभी अभ्यर्थियों का मेरिट के अनुसार काउंसलिंग तिथि व समय बीसीइसीइबी के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. पार्षद ने कहा है कि यदि निर्धारित काउंसलिंग के आधार पर सीट आवंटन प्रक्रिया पूरा नहीं हो सकेगी तो उसे अगले दिन पूरा करने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को रुकना होगा. यदि निर्धारित तिथियों से पहले ही उपलब्ध सीटें भर जाती है तो सीटों के भर जाने के बाद निर्धारित काउंसलिंग स्थगित कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें