मेडिकल एडमिशन: मॉपअप के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, जानें अंतिम तिथि व अन्य जानकारी
राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने मंगलवार को मॉपअप राउंड की काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दिया है. राज्य के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य कोर्सों में सेकेंड राउंड के बाद बचे हुए सीटों पर एडमिशन के लिए मॉपअप राउंड की काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर से शुरू होगा.
राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने मंगलवार को मॉपअप राउंड की काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दिया है. राज्य के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य कोर्सों में सेकेंड राउंड के बाद बचे हुए सीटों पर एडमिशन के लिए मॉपअप राउंड की काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर से शुरू होगा.
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है. जबकि काउंसेलिंग 27 से 29 दिसंबर तक होगी. मॉप राउंड की काउंसेलिंग ऑफलाइन होगी. इसके लिए बीसीइसीइ के कार्यालय पर स्टूडेंट्स को आना होगा. पर्षद ने कहा है कि मॉपअप राउंड में भाग लेने के लिए वे योग्य नहीं होंगे जो इससे पहले किसी भी सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले चुके हैं.
मॉपअप राउंड के लिए स्टूडेंट्स को फ्रेश रजिस्ट्रेशन करना होगा. काउंसेलिंग के वक्त स्टूडेंट्स को नीट यूजी का ऑरिजिनल एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड, मैट्रिक व 12वीं की मार्कशीट, कास्ट सर्टिफिकेट, रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट, छह कॉपी पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि देने होंगे.
Also Read: बिना अपराध के पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब हाइकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार देगी पांच लाख का मुआवजा
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 23 दिसंबर से
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 25 दिसंबर
सीट मैट्रिक्स: 25 दिसंबर
मेरिट लिस्ट जारी: 26 दिसंबर
अपडेटेड सीट मैट्रिक्स: 27 दिसंबर
ऑफलाइन काउंसेलिंग: 27 से 29 दिसंबर
Posted By: Thakur Shaktilochan