Loading election data...

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का बदला शेड्यूल, जानें कब तक कर सकते हैं च्वाइस फिलिंग

बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन शनिवार से शुरू नहीं होगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने कहा कि सीट मैट्रिक्स शनिवार को जारी होगी. मेरिट लिस्ट पहले के अनुसार ही रहेगी. लिस्ट बीसीइसीइबी के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट में आने वाले स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दे दिया गया है. मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स सीट एलॉटमेंट के लिए च्वाइस फिलिंग अब 29 नवंबर से एक दिसंबर तक कर सकते हैं. बीसीइसीइबी ने कहा कि 24 नवंबर तक च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग से वंचित होने वाले स्टूडेंट्स को एक और मौका दे दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2020 7:29 AM

बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन शनिवार से शुरू नहीं होगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने कहा कि सीट मैट्रिक्स शनिवार को जारी होगी. मेरिट लिस्ट पहले के अनुसार ही रहेगी. लिस्ट बीसीइसीइबी के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट में आने वाले स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दे दिया गया है. मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स सीट एलॉटमेंट के लिए च्वाइस फिलिंग अब 29 नवंबर से एक दिसंबर तक कर सकते हैं. बीसीइसीइबी ने कहा कि 24 नवंबर तक च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग से वंचित होने वाले स्टूडेंट्स को एक और मौका दे दिया गया है.

च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग से वंचित स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तिथि

च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग से वंचित स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब एक दिसंबर तक कर सकते हैं. वहीं, 24 तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करने वाले स्टूडेंट्स च्वाइस में बदलाव भी कर सकते हैं. गौरतलब है कि बीसीइसीइबी की ओर से फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट शुक्रवार को जारी होना था, लेकिन बीसीइसीइबी ने प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट जारी नहीं किया है.

अब प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट चार दिसंबर को जारी किया जायेगा

अब प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट चार दिसंबर को जारी किया जायेगा. एलॉटमेंट लेटर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चार दिसंबर से आठ दिसंबर तक होगा. वहीं, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन पांच से नौ दिसंबर तक होगा. सेकेंड राउंड का प्रोविजनल लिस्ट 14 दिसंबर को जारी किया जायेगा. सेकेंड राउंड की एडमिशन प्रक्रिया 15 से 16 दिसंबर तक आयोजित होगी. अगर स्टूडेंट्स को अगले राउंड की काउंसेलिंग के लिए अपग्रेडेशन करना हैं तो स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद ही अपडेटेशन प्रक्रिया में जाना होगा. स्टूडेंट्स अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2020 पर जाकर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में हो सकता है बड़ा बदलाव, जानें नयी शिक्षा नीति के तहत किस तैयारी में है सरकार
महत्वपूर्ण तिथि

च्वाइस फिलिंग व लॉकिंग 29 नवंबर से एक दिसंबर तक

फर्स्ट राउंड प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट चार दिसंबर

एडमिशन एंड वेरिफिकेशन पांच से नौ दिसंबर तक

सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट 14 दिसंबर

सेकेंड राउंड का एडमिशन 15 से 16 दिसंबर तक

Next Article

Exit mobile version