Loading election data...

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन का एक और मौका, आज से कर सकते हैं फ्रेश रजिस्ट्रेशन

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए दो राउंड की काउंसिलिंग 13 अक्तूबर तक हो चुकी है. दोनों राउंड में हुए एडमिशन के बाद जो सीटें खाली रह गयी हैं. खाली सीटों पर मॉप अप काउंसेलिंग के तहत एडमिशन लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 6:16 AM

बिहार के सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक में खाली बची सीटों पर एडमिशन के लिए मॉप अप काउंसेलिंग का आयोजन किया जायेगा. अब तक इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन फॉर्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स भी एडमिशन के लिए फ्रेश रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जेइइ मेन 2022 में शामिल अभ्यर्थी एडमिशन के लिए इस राउंड में हिस्सा ले सकेंगे.

खाली सीटों पर मॉप अप

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए दो राउंड की काउंसिलिंग 13 अक्तूबर तक हो चुकी है. दोनों राउंड में हुए एडमिशन के बाद जो सीटें खाली रह गयी हैं. खाली सीटों पर मॉप अप काउंसेलिंग के तहत एडमिशन लिया जायेगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने मॉप अप काउंसेलिंग के लिए शनिवार को शेड्यूल जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन 16 अक्तूबर से शुरू होगा. ऑफलाइन काउंसेलिंग दो नवंबर से शुरू होगी.

जेइइ मेन का स्कोर कितना भी कर सकते हैं आवेदन

बीसीइसीइबी ने कहा है कि जेइइ मेन 2022 में शामिल सभी अभ्यर्थी जिन्होंने पहले ऑनलाइन आवेदन किया हो अथवा नहीं किया हो, वे फ्रेश रजिस्ट्रेशन एवं एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. जेइइ मेन का स्कोर कितना भी हो, अभ्यर्थी मॉप अप काउंसेलिंग के लिए इलिजिबिल है. उसका 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. बीसीइसीइ ने कहा है कि समय कम है. स्टूडेंट्स 16 से 21 अक्तूबर रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. फॉर्म में सुधार 22 अक्तूबर रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 25 अक्तूबर को होगा. एडमिशन के लिए ऑफलाइन काउंसेलिंग दो नवंबर से शुरू हो जायेगी.

एडमिशन ले चुके स्टूडेंट्स भी मॉप अप के लिए दे सकते हैं विलिंगनेश

बीसीइसीइबी ने कहा है कि वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में आवेदन कर चुके हैं एवं मॉप अप काउंसेलिंग में शामिल होना चाहते हैं व दोनों काउंसेलिंग के आधार पर एडमिशन लिये हों या नहीं वे अपना यूजर आइडी तथा पासवर्ड के साथ अपने एकाउंट में जाकर मॉप अप काउंसेलिंग के लिए विलिंगनेस दें सकते हैं.

मॉप अप राउंड शेड्यूल

  • रजिस्ट्रेशन की तिथि- 16 अक्तूबर

  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 21 अक्तूबर रात 10 बजे तक

  • फॉर्म में सुधार- 22 अक्तूबर तक

  • मेधा सूची का प्रकाशन- 25 अक्तूबर रात 8 बजे

  • ऑफलाइन काउंसेलिंग की तिथि: दो नवंबर से

Next Article

Exit mobile version