BCECEB : बिहार के MBBS सीटों पर नामांकन के लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट, 5 नवंबर से होगा एडमिशन

बीसीइसीइबी ने पहली बार सेकेंड राउंड में च्वाइस फिलिंग का मौका दिया है. सेकेंड राउंड के लिए स्टूडेंट्स 14 से 16 तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट 19 नवंबर को जारी किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2022 8:01 PM

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने रविवार को राज्य के 85 प्रतिशत एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन के लिए रैंक कार्ड कम मेरिट लिस्ट व सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है. रैंक कार्ड व सीट मैट्रिक्स bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध है. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2022 के रैंक कार्ड के आधार पर स्टूडेंट्स कॉलेज एवं कोर्स च्वाइस कर सकेंगे.

30 अक्तूबर तक च्वाइस फिलिंग

च्वाइस फिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 अक्तूबर से शुरू हो जायेगी. मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स 30 अक्तूबर तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन का रिजल्ट चार नवंबर को जारी कर दिया जायेगा. स्टूडेंट्स चार से आठ नवंबर तक इसे डाउनलोड कर सकते हैं. फर्स्ट राउंड का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन पांच से आठ नवंबर तक होगा. स्टूडेंट्स पांच से 12 नवंबर तक फर्स्ट राउंड में फ्री एक्जिट कर सकते हैं.

सेकेंड राउंड में भी मिलेगा च्वाइस फिलिंग का मौका

बीसीइसीइबी ने पहली बार सेकेंड राउंड में च्वाइस फिलिंग का मौका दिया है. सेकेंड राउंड के लिए स्टूडेंट्स 14 से 16 तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट 19 नवंबर को जारी किया जायेगा. आवंटन लेटर 19 से 22 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिशन व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 20 से 22 नवंबर तक होगा.

च्वाइस भरने के बाद एडिट पर भी कर सकते

बीसीइसीइबी ने कहा है कि एमबीबीए, बीडीएस, वेटनरी के साथ अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स प्राथमिकता अनुसार अधिक-से-अधिक कॉलेज एवं कोर्स का च्वाइस भरें. च्वाइस भरने के बाद स्टूडेंट्स उसे एडिट पर भी कर सकते हैं. च्वाइस लॉक नहीं करने के बाद अंतिम तिथि के बाद च्वाइस स्वत: 30 अक्तूबर को लॉक हो जायेगी. च्वाइस लॉक होने के बाद कोई बदलाव नहीं होगा. स्टूडेंट्स अपने च्वाइस का प्रिंट आउट भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.

1121 एमबीबीएस व 30 सरकारी डेंटल कॉलेजों में होगा एडमिशन

राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन होना है. इसके लिए पर्षद ने सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है. सरकारी एमबीबीएस के 1121 व डेंटल के 30 सीटों पर होगा. वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 900 सीटें पर एडमिशन होगा. प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में 240 सीटों पर एडमिशन होगा. वेटरनी कॉलेजों के 52 व सेल्फ फाइनेंस के आठ सीटों पर एडमिशन होगा. स्टूडेंट्स bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर सीटों का डिटेल देख सकते हैं. इस बार बिहार के 11 सरकारी मेडिकल कॉलेजों व एक सरकारी डेंटल व एक वेटनरी कॉलेज में एडमिशन होगा. वहीं, इस बार सात प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होगा. पिछली बार आठ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन हुआ था.

महत्वपूर्ण तिथि

  • च्वाइस फिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन : 26 से 30 अक्तूबर तक

  • प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट : चार नवंबर

  • एडमिशन : पांच से आठ नवंबर तक

  • फ्री एग्जिट : पांच से 12 नवंबर तक

  • सेकेंड राउंड का च्वाइस फिलिंग: 14 से 16 नवंबर तक

  • सेकेंड राउंड का सीट आवंटन: 19 नवंबर को

  • सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन: 20 से 22 नवंबर तक

Next Article

Exit mobile version