बीडीओ ने मध्याह्न भोजन की जांच की, मिली अनियमितता

Patna News : मसौढ़ी प्रखंड के मध्य विद्यालय हासांडीह में मध्याह्न भोजन के संबंध में ग्रामीणों से मिल रही शिकायत के आलोक में शुक्रवार को बीडीओ प्रभाकर कुमार ने जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 12:12 AM

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

मसौढ़ी प्रखंड के मध्य विद्यालय हासांडीह में मध्याह्न भोजन के संबंध में ग्रामीणों से मिल रही शिकायत के आलोक में शुक्रवार को बीडीओ प्रभाकर कुमार ने जांच की. इस दौरान विद्यालय के बच्चे मध्याह्न भोजन कर ही रहे थे. जांच में उन्होंने अनियमितता पायी. बीडीओ ने बताया कि भोजन में बच्चों को मिला चावल अधपका था, जिससे उनकी तबीयत व पेट खराब हो सकती है. बीडीओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमारी को जमकर फटकार लगायी और भविष्य में ऐसा नहीं करने को लेकर चेतावनी दी. उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई को लेकर प्रधानाध्यापक को विशेष ध्यान रखने की नसीहत दी. बीडीओ ने बताया कि इसके अलावा प्रखंड के कुछ अन्य विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी मिली शिकायत पर वहां भी जांच की गयी है, जहां कुछ न कुछ गड़बड़ी नजर आयी है. सभी को इसमें सुधार लाने की नसीहत दी गयी है, अन्यथा अगली बार कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version