पालीगंज बीडीओ को हार्ट अटैक, पटना एम्स में हो रहा उपचार

रुवार को पीएचसी पालीगंज का निरीक्षण कर प्रखंड कार्यालय स्थित अपने आवास पर लौटने के बाद बीडीओ संजीव कुमार को अचानक हार्ट अटैक आ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 12:18 AM

पालीगंज. गुरुवार को पीएचसी पालीगंज का निरीक्षण कर प्रखंड कार्यालय स्थित अपने आवास पर लौटने के बाद बीडीओ संजीव कुमार को अचानक हार्ट अटैक आ गया. उन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

बताया जाता है कि बीडीओ संजीव कुमार हार्ट अटैक आने से कुछ देर पहले ही पीएचसी पालीगंज का निरीक्षण कर अपने आवास पर गये थे. कुछ देर बाद फिर उन्हें पीएचसी द्वारा आयोजित जनसंख्या पखवारा दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह में भाग लेना था. तबीयत अस्वस्थ लगने के बाद वे अपने आवास पर कुछ देर आराम करने चले आये. इसी बीच संजीव कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद उनके सहयोगियों ने उन्हें पालीगंज पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती के लिए रेफर कर दिया, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से एम्स भेजा गया. वहां एम्स के डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. स्थानीय पीएचसी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पहली नजर में हार्ट अटैक के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version