तैयार रहें, ‘इंडिया’ के साथ चुनाव लड़ेंगे : राहुल
संविधान सुरक्षा सम्मेलन को लेकर पटना पहुंचे संसद में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी का ऐलान कर दिया.
संवाददाता, पटना संविधान सुरक्षा सम्मेलन को लेकर पटना पहुंचे संसद में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी का ऐलान कर दिया. सदाकत आश्रम में शनिवार को अपने आठ मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव बिहार में है. कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन को एक साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आरएसएस को हराना है. यह विचारधारा की लड़ाई है.उन्होंने कांग्रेस नेताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के खून और डीएनए में कांग्रेस की विचारधारा है. आपको बताने की भी जरूरत नहीं है. पेपर लीक का सेंटर हो गया है बिहार सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य सरकार को पेपर लीक के मामले में घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार पेपर लीक का सेंटर हो गया है. यहां शिक्षा का सिस्टम पूरा का पूरा बिक गया है. बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता. बिहार में महंगाई बढ़ती जा रही है. गरीब लोग कुचले जा रहे हैं. इन लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी को लड़ना है. किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, अल्पसंख्यकों के लिए, गरीब वर्ग, पिछड़ा वर्ग के लिए लड़ना है. यहां बीजेपी की विचारधारा को हराना है और संविधान की विचारधारा को जीताना है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में हेड क्वार्टर के उद्घाटन के मौके पर कहा था कि कांग्रेस ने देश की जनता के साथ मिलकर इस देश को संविधान दिया है. आरएसएस प्रमुख नहीं मानते संविधान राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि जब यह संविधान बना तब इस देश को आजादी नहीं मिली थी. हिंदुस्तान की आजादी संविधान बनने के बाद मिली है. इसका मतलब है कि मोहन भागवत खुलकर कह रहे हैं कि इस संविधान को वह स्वीकार नहीं करता हूं. वे संविधान के खिलाफ हैं. वे आजादी को मानने के तैयार नहीं हैं. इसका मतलब है कि वह संविधान को नहीं मानते हैं. देश के कोने-कोने में बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हैं. हिंदुस्तान की गरीब जनता को कुचलने में लगे हुए हैं. देश का पूरा का पूरा धन देश के 20-25 अरबपतियों के हाथ जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है