संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सदस्यता अभियान में गंभीरता दिखाने वाले लोगों को ही आगामी विधानसभा के टिकट दिये जायेंगे. इसमें कोताही बरतने वालों के टिकट काटे जायेंगे. किसी तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. गुटबाजी करने वाले चाहे कितने ही बड़े हों,उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी. तेजस्वी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जहां बेहद कम अंतर से हारे थे, वहां हमें विशेष गंभीरता से अभियान चलाना चाहिए. तेजस्वी यादव ने ये बातें राजद के राज्य कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान कही हैं. इस दौरान पार्टी के सभी शीर्ष पदाधिकारी,विधायक और सांसद मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि राजद के इस सदस्यता अभियान में एक करोड़ सदस्य बनाये जाने हैं. इस लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना है. इस अभियान को खासतौर पर शोषित और वंचितों के बीच चलाना है. कहा कि पार्टी की तरफ से घोषित की गयी योजनाओं को जनता के बीच ले जाना है. तेजस्वी ने कहा कि सदस्यता अभियान में एक बूथ पर 10 सदस्य बनाये जायेंं. सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य राजद नेताओं ने समाज सुधारक एवं लेखक गुरू सदाशिव शाने की जयंती समारोह में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पिित किये. इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, महबूब अली कैसर, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति डा रामचंद्र पूर्वे, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सांसद प्रो मनोज कुमार झा, सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, सैयद फैसल अली, सांसद अभय कुमार कुशवाहा, सुरेन्द्र यादव, सुधाकर सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, प्रो चंद्रशेखर, कुमार सर्वजीत आदि नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है