27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौबतपुर में भीड़ ने चोर समझ युवक को पीट-पीटकर मार डाला

नौबतपुर. थाने के जीतू चक बांध के पास बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने चोर होने के शक में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

नौबतपुर. थाने के जीतू चक बांध के पास बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने चोर होने के शक में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक सुधीर कुमार (26 वर्ष) नौबतपुर के श्रीवर डगर पर निवासी मनोज राम का पुत्र था और ओला कैब ड्राइवर था. वहीं, दूसरा जख्मी सावर चक निवासी संजीत राय का पुत्र सचिन कुमार है. मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है की सावरचक निवासी लालदेव पंडित गांजा बेचता है. उसी गांव का रहने वाला सचिन का उससे गांजा लेने को लेकर विवाद हो गया. तीन दिन पूर्व वह गांजा के लिए लालदेव पंडित के यहां गया था. जहां लालदेव पंडित ने सचिन को उधार में गांजा देने से मना कर दिया. इसके बाद सचिन लालदेव से गाली गलौज करते हुए हाथापाई की थी. जिसके बाद घटना की शिकायत लालदेव पंडित ने सचिन के पिता संजीत राय से की थी. पुत्र की करतूत सुनकर संजीत राय ने अपने पुत्र सचिन को काफी मारा पीटा था. इससे नाराज सचिन ने अपने साथी सुधीर कुमार के साथ बुधवार की रात लालदेव पंडित के घर पहुंचा और कहा सुनी की. इसके बाद लालदेव ने चोर-चोर का हल्ला कर ग्रामीणों को जुटा लिया. भीड़ व दुकानदार लालदेव ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान दोनों युवक खुद को निर्दोष बताते रहे, लेकिन ग्रामीण चोर समझकर उन्हें पीटते रहे. जब दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गयो, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों युवकों को नौबतपुर रेफरल अस्पताल भेजा. जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में सुधीर कुमार की मौत हो गयी. मौत से परिजनों में चीत्कार मच गया. नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी ने कहा 30 तारीख की मध्य रात में 2:00 बजे पुलिस को सूचना मिली. बताया गया कि साबरचक गांव में दो चोर की पिटाई की गयी है. चोरी के आरोप में सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गांव के पंचायत भवन के पास से दोनों युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया. इस दौरान एक युवक की मौत हो गयी है और दूसरा खतरे से बाहर है. मामले में दो पुरुष और दो महिला समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी से पूछताछ चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें