लाठी-डंडा से पीट-पीटकर की हत्या, दो जख्मी भी हुए
बख्तियारपुर. सालिमपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में एक व्यक्ति को जहां लाठी व डंडों से पीट- पीटकर हत्या कर दिये जाने की सूचना है.
बख्तियारपुर. सालिमपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में एक व्यक्ति को जहां लाठी व डंडों से पीट- पीटकर हत्या कर दिये जाने की सूचना है. वहीं बदमाशों ने दो अन्य को बेरहमी से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. घटना रविवार शाम की है. जानकारी के अनुसार नरौली गांव निवासी विनोद रजक दो मजदूरों के साथ अपने खेत में धान के बिछड़े की बुआई कर रहे थे. इसी दौरान सैदपुर गांव के कुछ जानवर धान के बिछड़े वाले खेत में घूस आये. जिसका विनोद रजक ने विरोध किया. विनोद रजक के विरोध से जानवरों को चराने वाले चरवाहे आग बबूला हो उठे. और लाठी-डंडों के साथ विनोद रजक व उनके दो मजदूर अजय मोची व रणवीर मोची पर टूट पड़े. चरवाहों ने तीनों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नरौली गांव के लोग वहां पहुंचे और तीनों को उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कर दिया. जहां चिकित्सकों ने विनोद रजक (35वर्ष), पिता दुखन रजक को मृत घोषित कर दिया. वहीं अजय मोची व रणवीर मोची का प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जायेगा. अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है