संवाददाता, पटना : दीघा गोलंबर से एलसीटी घाट तक जेपी गंगा पथ का तेजी से सौंदर्यीकरण हो रहा है. इसके अंतर्गत 52.81 करोड़ रुपये खर्च कर जेपी गंगा पथ के किनारे लगभग तीन किमी की पट्टी में 150 प्लांट बेड बनाये जा रहे हैं, जहां हरे हरे वृक्ष लगाये जायेंंगे. इसके साथ ही सात वाशरुम बनाये जा रहे हैं. पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है. बीच बीच में पिकनिक स्पॉट भी बनाये जा रहे हैं जहां लोगों के बैठने के लिए बेंच और कुर्सियां लगी होंगी. दो जगह यहां सैर सपाटे के लिए आने जाने वाले लोगों के वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग भी बनायी जा रही है, जिनमें से एक दीघा गोलंबर के पास हैं, जबकि दूसरा एलसीटी घाट के पास है. जेपी गंगा पथ के किनारे लगने वाले वेंडरों के कारण निर्माण कार्य में हो रही असुविधा को दूर करने के लिए इस माह के शुरू में उन्हें एक महीने के लिए गंगा पथ में वोटर लीग खेलने के लिए निर्मित स्टेडियम के पास निर्मित वेंडिंग जोन में स्थानांतरित होने के लिए कहा गया था. लेकिन वेंडरों के विरोध को देखते हुए बाद में उन्हें अपनी जगह ही अपना स्टॉल लगाने के लिए छोड़ दिया गया. हालांकि उन्होंने निगम प्रशासन के साथ बातचीत में यह आश्वासन दिया था कि जहां भी जरुरत पड़ेगी निर्माण कार्य की सुविधा के लिए वे अपने स्टॉल दाये बांये कर लेंगे. बीते नवंबर में पटना स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ और अगले माह अंत तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जायेगा.
रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा
नगर आयुक्त सह एमडी पटना स्मार्ट सिटी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि जेपी गंगा पथ के सौंदर्यीकरण के लिए शुरू रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है. जून में इसे पूरा कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है