दरभंगा: चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को होगी. स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. छात्रों को सुबह नौ बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा. दरभंगा के आठ, मुजफ्फरपुर के चार और पटना के तीन यानी कुल 15 केंद्रों पर परीक्षा होगी. परीक्षा में कुल 7,785 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
छात्रों को अपने साथ प्रवेश-पत्र के अलावा फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधारकार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा. परीक्षा परिणाम 12 अक्तूबर को जारी किया जायेगा. नामांकन को लेकर काउंसेलिंग 19 से 22 अक्तूबर तक होगी. जरूरत पड़ने पर काउंसेलिंग की तिथि 30 तक बढ़ायी जा सकेगी. पढ़ाई दो नवंबर से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को सैनिटाइजर का बोतल, मास्क एवं ग्लब्स भी साथ ले जाना होगा.
परीक्षा केंद्रों पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर का अनुपालन किया जायेगा. दो छात्रों के बीच दो मीटर की दूरी रहेगी. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए राजभवन, स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी, नोडल यूनिवर्सिटी तथा जिला प्रशासन द्वारा गठित पर्यवेक्षक व उड़नदस्ता दल द्वारा मॉनीटरिंग की जायेगी.
दरभंगा के आठ केंद्रों पर कुल 3106 छात्र-छात्रायें परीक्षा देंगे. एमएलएसएम कॉलेज में 350, एमआरएम में 300, सीएम साइंस में 561, डब्ल्यूआइटी में 200 छात्रा परीक्षा देगी. वहीं सीएम कॉलेज में 500, मिल्लत कॉलेज में 500, केएस मॉलेज में 400, मारवाड़ी कॉलेज में 295 छात्र परीक्षा देंगे.
मुजफ्फरपुर के चार केंद्रों पर 2082 छात्र-छात्रायें परीक्षा में शामिल होंगे. वहां दो-दो केंद्र महिला व पुरुष के लिए बनाये गये हैं. रामदयालु सिंह कॉलेज में 700, आरबीबीएम कॉलेज में 293 महिला तथा एलएस कॉलेज में 750 व नीतीश्वर सिंह कॉलेज में 339 पुरुष परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
पटना के तीन केंद्रों पर 2593 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 1045 महिला परीक्षार्थियों के लिए एएन सिंह कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. वहीं 1300 पुरुष परीक्षार्थियों के लिए टीपीएस कॉलेज एवं 248 छात्रों के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन दीघा को केंद्र निर्धारित किया गया है.
चयनित छात्रों का नामांकन बीआर आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से संबद्ध चार कॉलेजों में 100-100 सीट पर चयनित छात्रों का नामांकन होगा. इसमें वसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सिलौत, मुजफ्फरपुर, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी, शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, सुस्ता माधोपुर, मुजफ्फरपुर एवं बैद्यनाथ शुक्ल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली शामिल है.
Posted By: Thakur Shaktilochan Shandilya