मसौढ़ी में कार से बियर बरामद, तस्कर फरार
कार से बियर की बड़ी खेप लेकर जा रहे तस्कर को धनरूआ पुलिस ने गौरैयाखाड़ी गांव स्थित एक मंदिर के पास पकड़ा, हालांकि कार में सवार दो तस्कर पास स्थित दरधा नदी में कूदकर फरार हो गये. पु
प्रतिनिधि, मसौढ़ी
कार से बियर की बड़ी खेप लेकर जा रहे तस्कर को धनरूआ पुलिस ने गौरैयाखाड़ी गांव स्थित एक मंदिर के पास पकड़ा, हालांकि कार में सवार दो तस्कर पास स्थित दरधा नदी में कूदकर फरार हो गये. पुलिस मौके से कार व एक बाइक के अलावे 311 पीस केन बियर बरामद किया है. बरामद बियर की कीमत करीब 45 हजार रुपये आंकी गयी है. पुलिस ने दोनों तस्कर की पहचान होने का दावा किया है और खुद के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के अनुसार, तस्कर कार से बियर लेकर गौरैयाखाड़ी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान धनरूआ पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो कार का पीछा किया गया. इसकी जानकारी होने पर तस्कर कार को काफी तेज गति से लेकर भागने लगे. इस दौरान कार एक पेड़ से जा टकरायी और उसका आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बावजूद तस्कर कार को लेकर गौरैयाखाड़ी स्थित मंदिर के पास पहुंच गये और पहले से वहां उनका आदमी बाइक के साथ खड़ा था. तस्करों की योजना उक्त बाइक से बियर को कहीं हटा देने की थी. इसी बीच धनरूआ पुलिस पीछा करते हुए वहां पहुंच गयी. पुलिस को देख तस्कर कार व बाइक को छोड़कर नदी में कूदकर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है