अपराध पर काबू पाने के लिए एक्शन मोड में काम कर रही बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक और बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय के टॉप टेन अपराधी और पुलिस मुख्यालय द्वारा घोषित 50 हजार के इनामी अपराधी कारे बिंद को गिरफ्तार कर लिया है. चकिया सहायक थाना क्षेत्र के सिमरिया बिंद टोली निवासी रामाशीष बिंद के पुत्र कुख्यात अपराधी कारे बिंद उर्फ करुआ को खगड़िया से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम की पूछताछ जारी रहने के कारण फिलहाल इस संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है.
कारे बिंद को खगड़िया से किया गया गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि हत्या एवं लूट के कई मामलों में फरार कारे बिंद को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ एवं बेगूसराय पुलिस की टीम लगातार सक्रिय थी. आज ही बेगूसराय के एसपी ने इस अपराधी पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 50 हजार का इनाम रखे जाने की जानकारी दी थी. इसी बीच एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-तीन को सूचना मिली थी कि कारे बिंद खगड़िया में देखा गया है. सूचना मिलते ही एक्शन में आई एसटीएफ की टीम ने खगड़िया जिला मुख्यालय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित विद्यार्थी टोला में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
अलग-अलग गांवों से दो वारंटी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
बेगूसराय के छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छौड़ाही पुलिस ने अलग-अलग गांवों से दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. ओपीध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि नारायण पीपड़ पंचायत अंतर्गत पनसल्ला गांव निवासी अनिल राय, वहीं सहुरी पंचायत के बड़ैपुड़ा गांव निवासी श्याम यादव को गिरफ्तार किया गया है. वो मारपीट के मामले में फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.