बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं चार युवक व एक बच्ची झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर इलाज के लिए लाया गया, परंतु चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.
मृत युवक की पहचान भगवानपुर निवासी राजेंद्र पासवान के 16 वर्षीय नाती संजीव कुमार के रूप में हुई, जो वीरपुर थाना क्षेत्र का फुलकारी गांव का रहनेवाला है. वह नाना के पास ही बचपन से रहता था. वहीं जख्मी व्यक्ति की पहचान मेहदौली निवासी रवींद्र सोनी का 15 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, स्व मुक्ति पासवान का 35 वर्षीय पुत्र राजकुमार पासवान, राजेश पासवान का 10 वर्षीय पुत्र विराज कुमार, ललन पासवान का 12 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार व अनिल पासवान की आठ वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई. उक्त घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ वीणा भारती, एएसआइ अजय कुमार राय, सुनील कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिस बल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व मृतक संजीव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गये. वहीं सीओ वीणा भारती ने संवेदना प्रकट करते हुए बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जायेगी.
Also Read: पटना में सड़क से गुजर रही ऑटो पर गिरा ताड़ का पेड़, दो लोगों की मौके पर मौत, घायलों को भेजा गया एम्स
बखरी थाना क्षेत्र के लौछे सिसौनी डेरा के समीप ठनका की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान मक्खाचक निवासी 51 वर्षीय रमेश चौरसिया के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक लौछे सिसौनी स्थित अपने डेरा पर रहता था, जहां गाय के घास आदि लाने के लिए खेत में गया हुआ था, तभी मूसलाधार बारिश तथा तेज बिजली कड़कने लगी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की पुष्टि करते हुए सीओ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक नगर पर्षद क्षेत्र का रहने वाला था, जो अपने डेरा लौछे सिसौनी में ही रहता था. शव को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया गया है.