बेगूसराय के समाजसेवी जदयू में हुए शामिल

बेगूसराय के समाजसेवी जदयू में हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 1:24 AM

पटना. बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी सुबोध कुमार शनिवार को अपने समर्थकों सहित जदयू में शामिल हो गये. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित समारोह का मंच संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 220 से अधिक सीटें जीतकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में रिकाॅर्ड बहुमत से सरकार बनायेगा.समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले पंचायती राज और नगर निकायों में अतिपिछड़ा समाज के लिए आरक्षण का प्रावधान किया.. इस अवसर पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, प्रदेश महासचिव वासुदेव कुशवाहा, डाॅ अशरफ हुसैन, अनिल कुमार, संतोष कुशवाहा व चंद्रिका सिंह दांगी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version