बेगूसराय का दो एचडब्ल्यूसी सूबे के स्वास्थ्य केद्रों के लिए बना मिसाल

बेगूसराय जिले के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कटरमाला और बारु दक्षिण को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंर्डड के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:55 AM

— कटरमाला और बारु दक्षिणी एचडब्ल्यूसी को मिला है राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणीकरण — 141 तरह की दवाएं और 14 तरह की जांच एचडब्ल्यूसी कटर माला में उपलब्ध हैं संवाददाता, पटना बेगूसराय जिले के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कटरमाला और बारु दक्षिण को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंर्डड के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इन दोनों एचडब्ल्यूसी ने एनक्यूएसस के हर मानक पर खरा उतर अपने क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा देने में राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों के लिए मिसाल कायम की है. इन्हें राष्ट्रीय प्रमाणीकरण के सात मानकों में कुल 90.99 प्रतिशत अंक मिले हैं. कटरमाला एचडब्ल्यूसी के सीएचओ सतीश रमण ने बताया कि सबसे पहला काम इस सेंटर पर यहां के इंफ्रा उन्नति के लिए किया गया. जेनेरेटर और इन्वर्टर के माध्यम से बिजली की व्यवस्था, मरीजों के लिए पानी और दो शौचालय की व्यवस्था की गयी. इसके बाद सर्विस पर ध्यान दिया गया. इसके अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति और जन आरोग्य समिति के सहयोग से 151 तरह की आवश्यक दवाओं के साथ 14 तरह की जांच की उपलब्धता और प्रतिदिन ओपीडी संचालित हो इसके लिए एक डेडिकेटेड एएनएम की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी. प्रत्येक महीने की 14 तारीख को सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन किया जाता है. यहां इमरजेंसी सुविधा भी उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version