क्रिसमस की छुट्टियों के बाद कल से स्कूलों में बजेगी घंटी
शहर के निजी स्कूलों में क्रिसमस और विंटर वेकेशन के बाद शुक्रवार से शहर के निजी स्कूल खुल जायेंगे.
संवाददाता, पटना शहर के निजी स्कूलों में क्रिसमस और विंटर वेकेशन के बाद शुक्रवार से शहर के निजी स्कूल खुल जायेंगे. 11 दिनों की छुट्टी के बाद शुक्रवार से शहर के स्कूलों में घंटी बजेगी. स्कूल खुलने के साथ ही 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी होगी. वहीं कक्षा एक से नौवीं के बच्चों की यूनिट टेस्ट की तैयारी शुरू की जायेगी. इसके अलावा जूनियर विंग में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले बच्चों का इंटरेक्शन भी जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. शहर के कुर्जी स्थित लोयोला हाइस्कूल में तीन जनवरी से नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले बच्चों का इंटरेक्शन आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है