11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: पटना के शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे, खूब चढ़ा बेलपत्र, भांग और धतूरा

देवों के देव महादेव की आराधना का पावन महीना सोमवार से शुरू हो चुका, जो 19 अगस्त तक चलेगा. सावन के पहले दिन राजधानी पटना, पटना सिटी, दानापुर व फुलवारी के शिवालयों में सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों व युवाओं की भीड़ उमड़ी रही. सभी ने हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. जबकि, कई शिवभक्त गेरुआ वस्त्र और कांवर लेकर बाबा नगरी जाने को लेकर काफी उत्साहित दिखे.

Sawan 2024: सावन की पहली सोमवारी पर सभी शिवालयों में शिवभक्तों की कतार लगी रही. शहर के खाजपुरा शिव मंदिर, बोरिंग रोड चौराहा, पंच शिव मंदिर (बोरिंग कैनाल रोड), श्री शंकर स्थान दर्शनीय (राजापुर), दानेश्वर नाथ महादेव शिव मंदिर (बोर्ड ऑफिस), आशियाना नगर फेज दो स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मनोकामना मंदिर, गायघाट शिव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सुबह से देर शाम तक शिव भक्तों का आना- जाना लगा रहा.

Khajpura Shivmandir 4
Photos: पटना के शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे, खूब चढ़ा बेलपत्र, भांग और धतूरा 12
Khajpura Shivmandir 1
Photos: पटना के शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे, खूब चढ़ा बेलपत्र, भांग और धतूरा 13

मंदिरों से लेकर घर में हर-हर महादेव और बम-बम भोले का जयघोष होता रहा. संध्या बेला में वृहत रुद्राभिषेक के बाद भव्य शृंगार किया गया. पूजा के बाद आरती हुई फिर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण का दौर देर रात तक चला. मंदिर प्रबंधकों की ओर से शिवभक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से खास प्रबंध किये गये थे. कई मंदिरों में बैरिकेटिंग की व्यवस्था थी. पहली सोमवारी को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा को ले खास प्रबंध किये गये थे.

Mahaveer Mandil 1
Photos: पटना के शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे, खूब चढ़ा बेलपत्र, भांग और धतूरा 14

गर्दनीबाग ठाकुड़बाड़ी में धूमधाम से मनी पहली सोमवारी

गर्दनीबाग ठाकुड़बाड़ी परिसर में स्थापित प्राचीन शिवलिंग पर पहली सोमवारी के दिन पूर्व विधान पार्षद प्रो रणबीर नंदन ने रूद्राभिषेक संपन्न किया. रुद्राभिषेक पुजारी सत्यप्रकाश पांडेय ने कराया. इस दौरान प्रो नंदन ने कहा कि श्रावण माह में प्रत्येक परिवार में एक रुद्राभिषेक जरूर होना चाहिए.

Khajpura Shivmandir 3
Photos: पटना के शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे, खूब चढ़ा बेलपत्र, भांग और धतूरा 15

फूल-माला से लेकर गंगाजल, बेलपत्र, भांग की रही मांग

पवित्र मास सावन श्रवण नक्षत्र, प्रीति योग, सिद्धि योग, कौकिल करण में सोमवार से शुरू हुआ. भक्त अपने आराध्य भगवान महादेव को गंगाजल, दूध, दही, मधु, पंचामृत, बेलपत्र, अकावन, चंदन, धतूरा, भांग, इत्र, अभ्रक, धुप-दीप से पूजा किया. शिव चालीसा, रुद्राष्टक, पंचाक्षर स्त्रोत्र का पाठ एवं महामृत्युंजय मंत्र, शिव गायत्री मंत्र का जाप भी किया. सावन को लेकर मंदिरों को विशेष पुष्प एवं रंगीन बल्बों से सजाया गया था.

Boaring Road Chauraha Shiv Mandir 8
Photos: पटना के शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे, खूब चढ़ा बेलपत्र, भांग और धतूरा 16

500 से अधिक शिव भक्तों ने खरीदा गंगोत्री गंगा जल  

पटना जीपीओ की ओर से सोमवार को शहर के प्रमुख शिव मंदिर के पास काउंटर लगाकर 500 से अधिक गंगोत्री गंगा जल की बिक्री की. पटना जीपीओ की डिप्टी चीफ पोस्ट मास्टर सरिता कुमारी ने बताया कि पहली सोमवारी के मौके पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, बोरिंग रोड चौराहा शिव मंदिर, गौड़ीया मठ (मीठापुर) और लोदीपुर शिव मंदिर के पास काउंटर लगा शिव भक्तों को गंगोत्री का गंगा जल उपलब्ध कराया था. शिव भक्तों ने लगभग 500 गंगा जल बोतल की खरीदारी की.

Mahaveer Mandil 2
Photos: पटना के शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे, खूब चढ़ा बेलपत्र, भांग और धतूरा 17

पटना सिटी : प्राचीन मंदिर में 11 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

सावन की पहली सोमवारी को बह्म मुहूर्त में तड़के चार बजे मंगल आरती के साथ गायघाट स्थित 523 से अधिक वर्ष प्राचीन गौरीशंकर मंदिर का कपाट पुजारी आचार्य तारकेश्वर नाथ उर्फ टीएन झा की देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान के बाद भक्तों के खोल दिया गया. भक्तों का सैलाब जलाभिषेक व दर्शन पूजन को उमड़ पड़ा. शिव उपासना का पवित्र महीना सावन में पहली सोमवार को जलाभिषेक के लिए गौरीशंकर मंदिर में कतार में खड़े शिव भक्तों की टोली पूजन की थाली में अक्षत, बेलपत्र, पुष्प और अन्य पूजन सामग्री लेकर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगी. जलाभिषेक व दर्शन पूजन का अनुष्ठान शाम तक चला, इसके बाद रूद्राभिषेक व रात को भगवान का विशेष शृंगार किया गया.

Patna Junction Par Kavariyon Ki Bhir
Photos: पटना के शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे, खूब चढ़ा बेलपत्र, भांग और धतूरा 18

मंदिर के सचिव विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि लगभग 11 हजार भक्तों ने जलाभिषेक व दर्शन पूजन किया. चैलीटाड़ स्थित माल्य महादेव मंदिर में भी लगभग 11 हजार भक्तों की ओर से जलाभिषेक व पूजन किया गया. शाम को मंदिर में शृंगार के साथ विशेष महाआरती का आयोजन किया गया. इस दौरान रूद्राभिषेक का अनुष्ठान भी मंदिर में हुआ.

Boaring Road Chauraha Shiv Mandir 2
Photos: पटना के शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे, खूब चढ़ा बेलपत्र, भांग और धतूरा 19

इसके अलावा बाबा मुक्तेश्वरनाथ मंदिर तारणी प्रसाद लेन, पटनेश्वर मंदिर सादिकपुर, पीतल के महादेव जी झाउगंज, तिलकेश्वरनाथ मंदिर, शिव मंदिर पातों की बाग, पश्चिम दरवाजा शिव मंदिर, अलखिया बाबा के मंदिर,हमाम स्थित श्री श्री विश्वनाथ हनुमान साई मंदिर,घघा घाट शिव मंदिर, सूर्य नारायण मंदिर बालू घाट, रानीघाट भूतेश्वरनाथ, शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी व सिद्धपीठ छोटी पटनदेवी मंदिर स्थित शिवालयों के साथ अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी थी. एसडीओ गुंजन सिंह ने बताया कि विधि व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. ताकि मेला घूमने वालों को परेशानी नहीं हो.

Boaring Road Chauraha Shiv Mandir 1
Photos: पटना के शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे, खूब चढ़ा बेलपत्र, भांग और धतूरा 20

Also Read: सीओ-थानेदार तक नहीं सुन रहे बात, विधायक और पार्षदों ने बयां किया दर्द

दानापुर : शिवालयों और मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना

सावन मास के पहले सोमवार को नगर के शिव मंदिरों में बम-बम भोले के जयकारे गूंज उठे. शिवालयों में शिवलिंग का विशेष शृंगार कर जलाभिषेक किया गया. शिव मंदिरों में सावन माह के पहले सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना की गयी. लोगों ने शिवालयों में भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी पर बेल पत्र, धतूरा, पुष्प सहित अन्य सामग्री चढ़ाकर विशेष पूजन किया. सावन मास के दौरान बालिकाओं व युवतियों ने अच्छे वर व घर की मंगलकामना से व्रत का संकल्प धारण किया, वहीं महिला वर्ग ने भी घर में सुख-शांति व समृद्धि के लिए व्रत शुरू किया.

Boaring Road Chauraha Shiv Mandir 4
Photos: पटना के शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे, खूब चढ़ा बेलपत्र, भांग और धतूरा 21

नगर के गोला रोड स्थित प्राचीन झखड़ी महादेव, गोलापर राम जानकी मंदिर, सदर बाजार शिव मंदिर, बीआरसी के नवलख मंदिर, सुल्तानपुर शिव मंदिर, मैनपुरा शिव मंदिर, आनंद बाजार शिव मंदिर, सगुना शिव मंदिर, पेठिया बाजार शिव मंदिर, तकियापर शिव मंदिर समेत आदि जगहों शिवालयों में भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.

Boaring Road Chauraha Shiv Mandir 5
Photos: पटना के शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे, खूब चढ़ा बेलपत्र, भांग और धतूरा 22

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें