22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रास रूट तक पहुंचे याजनाओं का लाभ : ललन

केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्य, पशु संसाधन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गुरुवार को मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की.

संवाददाता,पटना केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्य, पशु संसाधन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गुरुवार को मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की.इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रास रूट तक पहुंचे, इसकी निगरानी की जाये. उन्होंने मंत्रालय से जुड़े सभी स्टेक होल्डर को सामने बिठा कर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना सुनिश्चित किया जाये. श्री सिंह ने पंचायती राज एवं मत्स्य,पशु संसाधन एवं डेयरी उद्योग से संबंधित चल रही योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. इस दौरान राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल भी मौजूद रहे. पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज ने मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की मंत्री को विस्तार से जानकारी दी. बैठक में पंचायती राज मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डा चंद्रशेखर कुमार, संयुक्त सचिव आलोक प्रेमनागर, विकास आनंद एवं राजेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें