मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल ने बिहार को नौ विकेट से हराया

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी पर मंगलवार को खेले गये सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 के मैच में बंगाल ने बिहार को नौ विकेट से पराजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:54 AM
an image

पटना. राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी पर मंगलवार को खेले गये सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 के मैच में बंगाल ने बिहार को नौ विकेट से पराजित किया. बंगाल के करण लाल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाये. सकीबुल गनी ने 56 गेंद पर 12 चौके और एक छक्का की मदद से 79 रन बनाये. बंगाल की ओर से सयान घोष ने 32 रन देकर दो विकेट झटके. मोहम्मद शमी, प्रयास राय बर्मन और शहबाज को एक-एक विकेट मिला. 148 रन के लक्ष्य को बंगाल ने 14 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बना कर प्राप्त कर लिया. बंगाल की ओर करण लाल ने 47 गेंद में नौ चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version