बंगाल की डांसर की हत्या

बंगाल की रहने वाली डांसर काजल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:01 AM

संवाददाता, पटना बंगाल की रहने वाली डांसर काजल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. करीब 22 साल की काजल मीठापुर में किराये के मकान में रहती थी. काजल की एक करीबी पार्टी में ही डांस करने वाली ने बताया कि उसके गले और चेहरे से गहरे जख्म हाेने के बाद पीएमसीएच में ले जाया गया पर उसकी माैत हाे गयी. काजल की करीबी ने बताया कि बंगाल में रहने वाले काजल के परिवार वालाें से संपर्क नहीं हाे सका है. इधर, कंकड़बाग और आसपास के थानेदाराें ने बताया कि इस तरह के घटना की काेई सूचना नहीं है. किसी ने लिखित या माेबाइल पर भी सूचना नहीं दी है. गुरुवार की रात काे वह किसी के बुलावे पर एक पार्टी में डांस करने गयी थी. इसी बीच कुछ विवाद हाे गया. काजल ने विराेध कर दिया. वहां माैजूद कुछ युवकाें ने काजल पर ब्लड और धारदार हथियार से ताबड़ताेड़ हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version