West Bengal Election 2021: बिहार से सटे इलाके में चुनाव लड़ेगी मांझी की पार्टी, जानें 26 सीटों पर क्या मिलेगा फायदा
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) पश्चिम बंगाल में 295 विधानसभा क्षेत्रों में 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कोलकाता, हावड़ा, दुर्गापुर, वर्धमान आदि बिहार से सटे इलाके वाली यह सीटें हैं. यहां दलित और बिहारियों की संख्या अधिक है. हम पश्चिम बंगाल की विधानसभा में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पहली बार बिहार से बाहर चुनाव लड़ने जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) पश्चिम बंगाल में 295 विधानसभा क्षेत्रों में 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कोलकाता, हावड़ा, दुर्गापुर, वर्धमान आदि बिहार से सटे इलाके वाली यह सीटें हैं. यहां दलित और बिहारियों की संख्या अधिक है. हम पश्चिम बंगाल की विधानसभा में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पहली बार बिहार से बाहर चुनाव लड़ने जा रहा है.
चुनाव की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी 17- 18 फरवरी को कोलकाता का दौरा कर चुके हैं. उम्मीदवारों की घोषणा से पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में हावड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है.
पार्टी यहां एनडीए के साथ गठबंधन भी करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. एक हफ्ते के अंदर उनको बातचीत की प्रगति रिपोर्ट पार्टी हाइकमान को सौंपनी है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यंत्री का कहना है कि बंगाल में एनडीए के साथ गठबंधन काे लेकर बातचीत चल रही है. गठबंधन होते ही उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. दलित और हिंदीभाषी बाहुल्य 26 सीटों पर हम के उम्मीदवार होंगे. उसके बाद सहयोगी दलों के साथ मिलकर आगे की रणनीति तय की जायेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan