Patna News : छठ घाटों पर सक्रिय रहे थे बंगाल के चोर, दो महिला समेत पांच गिरफ्तार
छठ के दौरान चोरों ने महिलाओं को निशाना बनाया था. इस दौरान दीघा के पाटीपुल व शिवा घाट पर स्थानीय लोगों ने दो महिला समेत पांच चोरों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
संवाददाता, पटना : दीघा थाने के पाटीपुल व शिवा घाट पर छठ के दौरान चोरों ने महिलाओं को निशाना बनाया था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दो महिलाओं समेत पांच चोरों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार पाटीपुल घाट पर दानापुर के रोहित कुमार की पत्नी की सोने की चेन चोरी कर भाग रहे एक चोर लोगों ने पकड़ लिया. गिरफ्तार चोर भोला पाटीपुल का ही रहने वाला है. वहीं, मृत्युंजय कुमार की पत्नी का पर्स दो चोरों ने काट लिया. लोगों की नजर पड़ी, तो दोनों भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार चोर सूरज सिंह और करण सिंह पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. दोनों ने कई लोगों के मोबाइल चोरी कर उन्हें जमीन में गाड़ दिये थे. उनकी निशानदेही पर 13 मोबाइल जमीन खोद कर निकाले गये. वहीं, शिवा घाट पर रूबी कुमारी के मंगलसूत्र की चोरी कर भाग रही दो महिलाओं का लोगों ने पकड़ लिया. गिरफ्तार दोनों महिलाएं रेखा देवी और सीमा देवी पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं.
चोरी के पर्स के साथ महिला चोर गिरफ्तार
पीएमसीएच में चोरी के पर्स के साथ एक महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला चोर हाजीपुर के सरैया की मंजू देवी है. उसके पास से चुराया गया पर्स भी बरामद हुआ है. दरअसल, नालंदा जिले के इस्लामपुर थाने के पटनबीघा की नेहा कुमारी बहन और पति के साथ पीएमसीएच में इलाज कराने पहुंची थी. वह ओपीडी की लाइन में लगी थी. इसी दौरान महिला चोर ने नेहा के थैले में रखे पर्स को चुरा लिया. सीसीटीवी फुटेज देखने पर महिला चोर की पहचान हुई, जो अस्पताल परिसर में ही घूम रही थी. उसकी तलाशी ली गयी, तो पर्स मिला. मिली जानकारी के अनुसार महिला अस्पताल में घूम-घूम कर मोबाइल, पर्स समेत अन्य सामान गायब करती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है