Bengal vidhan sabha Chunav : शुभेंदु अधिकारी ने की TMC से बगावत तो JDU ने साधा PK पर निशाना, कहा- ‘पनौती को छोड़िए दीदी’

Bengal vidhan Sabha Chunav, prashant Kishor : बंगाल मेंं विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया है. कभी ममता बनर्जी के विश्वासपात्र रहे पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी से बगावत कर लिया है. अधिकारी ने टीएमसी (TMC) के विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है. वहीं शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu adhikari) के इस्तीफे के बाद बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2020 10:37 AM
an image

Bengal Chunav News : बंगाल मेंं विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया है. कभी ममता बनर्जी के विश्वासपात्र रहे पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी से बगावत कर लिया है. अधिकारी ने टीएमसी के विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है. वहीं शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है.

जेडीयू ने ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर बंगाल में मांं और माटी को बचाना है तो इस ‘धन मानुष’ को बाहर करना होगा. जेडीयू ने प्रशांत किशोर को इशारों ही इशारों में पनौती भी बताया है.

जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट कर लिखा, ‘दीदी जेडीयू ने समय रहते निकाल दिया पार्टी से, भाजपा ने 14 में ही राम राम कर लिया, कांग्रेस ने यूपी और पंजाब के बाद हाथ जोड़ लिए, स्टालिन का अपनी पार्टी में विरोध हो गया, पवार साहब सटे नहीं उधव कभी मिले नहीं, आप अभी भी समय हैं माटी और मानुष को देखो इस धन मानुष को छोड़ो, पनौती हैं’

इस्तीफा नामंजूर- तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भले विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन वह अब भी तृणमूल कांग्रेस के ही विधायक हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने गुरुवार (17 दिसंबर) को यह जानकारी दी.

चुनावी तैयारी शुरू- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के साथ-साथ कई और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी हैं. चुनाव से पहले बंगाल की स्थिति का जायजा लेने के लिए आयोग ने उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन को बंगाल भेजा है.

Also Read: Bengal Chunav : बंगाल की चुनावी समर के लिए प्लान बनाने में जुटे सीएम नीतीश, JDU नेता ने कहा- 75 सीट पर लड़ेंगे चुनाव

Exit mobile version