सीमा शुल्क ने 1.40 करोड़ के विदेशी मूल की सुपारी पकड़ी

सीमा शुल्क की मुजफ्फरपुर और फारबिसगंज की टीम ने 9.82 लाख के चायनीज लहसुन और1.40 करोड़ की विदेशी मूल की सुपारी जब्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:30 AM

संवाददाता, पटना

सीमा शुल्क की मुजफ्फरपुर और फारबिसगंज की टीम ने 9.82 लाख के चायनीज लहसुन और1.40 करोड़ की विदेशी मूल की सुपारी जब्त की है. सीमा शुल्क (निवारण) प्रमंडल मुजफ्फरपुर के अधिकारियों ने मधुबनी की बेनीपट्टी के नजदीक तस्करी कर लाये जा रहे 1020 किलोग्राम चायनीज लहसुन को जब्त किया. इसका गाड़ी सहित अनुमानित मूल्य 9.82 लाख है. वहीं, दूसरी कार्रवाई में सीमा शुल्क (निवारण) प्रमंडल फारबिसगंज के अधिकारियों ने अररिया के हरियाबारा टोल के नजदीक 29.750 किलोग्राम विदेशी मूल की सुपारी जब्त की. इसकी ट्रक सहित मूल्य1.40 करोड़ है .उल्लेखनीय है कि सीमा शुल्क आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के दिशा-निर्देश में तस्करी को रोकने के लिए पटना सीमा शुल्क के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version