पर्यटन स्थलों पर बेहतर जनसुविधाएं उपलब्ध करवाने की योजना: नीतीश मिश्र

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि राज्य के पर्यटन स्थलों पर सरकार बेहतर जनसुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में काम कर रही है, ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 1:03 AM

संवाददाता,पटना पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि राज्य के पर्यटन स्थलों पर सरकार बेहतर जनसुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में काम कर रही है, ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो.बिहार में धार्मिक,ऐतिहासिक और इको टूरिज्म में संभावनाएं हैं.श्री मिश्र राजभवन संवाद कार्यक्रम में बिहार के पर्यटन स्थलों को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दे रहे थे.उन्होंनेे कहा कि पर्यटक स्थलों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए होमस्टे योजना को सरकार ने मंजूरी दी है.इसके तहत पर्यटन स्थल के इर्द-गिर्द के स्थानीय लोग अपने घर में स्तरीय सुविधा उपलब्ध करवा कर पर्यटकों को ठहरा सकते हैं. पर्यटन मंत्री ने कहा कि इसके दो फायदे हैं, पहला इससे स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और दूसरा पर्यटकों को भी अच्छी सुविधा मिलेगी. दूसरे राज्यों से भी पर्यटक आएं इसके लिए बड़े टूर आपरेटरों से भी बातचीत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version