बिहार में महिलाओं के लिए हुआ बेहतर काम : संजय झा

राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने बुधवार को सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी पार्टी जदयू का पक्ष रखा.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 1:35 AM

राज्यसभा में संजय झा का पहला भाषण संवाददाता,पटना राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने बुधवार को सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी पार्टी जदयू का पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने दरभंगा एम्स का निर्माण जल्द शुरू करने का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अनुरोध किया. साथ ही बताया कि लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 में 30 सीट एनडीए ने जीता, बहुत सीटों पर पुरुषों के मुकाबले 10 फीसदी से अधिक महिलाओं ने मतदान किया. वहां पिछले करीब 18 साल में एनडीए सरकार ने महिलाओं की बेहतरी के लिए काम किया. 2006 में एनडीए सरकार ने महिलाओं को 50 फीसदी सहित दलित और अतिपिछड़ों को पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया. विपक्ष पर साधा निशाना संजय झा ने कहा कि विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग संविधान लेकर घूमते हैं, लेकिन कई मौकों पर संविधान का उल्लंघन किया है. आपातकाल का सबसे बड़ी क्रांति जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में हुआ. 2005 में केंद्र में यूपीए की सरकार थी. फरवरी 2005 में बिहार में चुनाव हुआ. वहां बूटा सिंह राज्यपाल थे. नीतीश कुमार सरकार बनाने वाले थे, लेकिन देर रात कैबिनेट कर राष्ट्रपति शासन लगाया गया. उस दौरान राष्ट्रपति मास्को में थे उनको फैक्स कर साइन कराया गया. इस संबंध में जब मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में था तो उसके बारे में तात्कालीन विधि मंत्री हंसराज भारद्वाज ने बताया है कि अपने पक्ष में जजमेंट के लिए उन पर दबाव डाला गया. जातीय गणना करने वाला बिहार पहला राज्य संजय झा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जातीय जनगणना की बात करते हैं. बिहार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में जातीय गणना कर लिया है. यह एनडीए सरकार में जदयू-भाजपा कैबिनेट में हुआ. बिहार पहला राज्य है जिसने जातीय गणना पर काम किया. इसके आधार पर आरक्षण बढ़ाने का काम किया, लेकिन हाइकोर्ट से रोक लगी है, इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गये हैं. संजय झा ने कहा कि नीट को लेकर बिहार पुलिस ने बेहतर काम किया. प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस पर कार्रवाई की जायेगी. यह मामला जांच के लिए सीबीआइ के पास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version