-एकेयू के एसजेएमसी में आर्यभट्ट टाइम्स का हुआ विमोचन
संवाददाता, पटनाबेहतर लेखन से विद्यार्थियों की प्रतिभा भी सबके सामने आयेगी और आने वाले समय में उन्हें रोजगार विभिन्न अवसर भी मिलेंगे. विश्वविद्यालय स्तर पर ऐसी पत्रिका की शुरुआत करने का निर्देश भी स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन को दिया. ये बातें कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के मासिक द्विभाषीय इ-लैब जर्नल आर्यभट्ट टाइम्स के विमोचन के दौरान कही. इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया विभाग के प्रो आतिश पराशर और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य जयशंकर गुप्त, विवि के कुलसचिव रामजी सिंह और स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की प्रभारी डॉ मनीषा प्रकाश मौजूद रहीं. इस अवसर पर प्रो आतिश पराशर ने कहा कि किसी भी संस्थान को अकादमिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए ऐसे जर्नल का महत्व अहम होता है. ऐसे जर्नल के माध्यम से विश्वविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल उत्कृष्ट बना रहता है. वहीं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य जयशंकर गुप्त ने मीडिया के विद्यार्थियों को तटस्थ होकर लिखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कैसे पत्रकारिता के आयाम में परिवर्तन आ रहा है, जिसको हमें चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए आगे बढ़ना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है