Video: बिहार के बेतिया में अपहरण का Live वीडियो देखिए, युवक को खींचकर कार में साथ ले गए दबंग

Video: बिहार के बेतिया में अपहरण का Live वीडियो देखिए, युवक को खींचकर कार में साथ ले गए दबंग

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 12, 2025 1:39 PM
an image

Bihar News: बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का पिस्टल की नोंक पर अपहरण करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना अंतर्गत महनागनी के शिवपूजन महतो के अपहरण का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है.

CCTV में कैद हुई घटना

सीसीटीवी में दिख रहा है कि हाफ स्वेटर पहने हाथ में पिस्टल लटकाए एक युवक को घसीटते हुए एक व्यक्ति ले जा रहा है. जिसपर अपहरण का आरोप है. एक काली कार में शिवपूजन को बैठाकर उक्त व्यक्ति जबरन साथ लेकर जा रहा है. बताया जा रहा है कि शिवपूजन से जमीन लिखवाया गया फिर उसे छोड़ दिया गया. किसी बड़े होटल में अपहृत को रखा गया था और बाद में उसे छोड़ दिया गया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-12-at-11.23.57-AM.mp4

चर्चित लोगों का नाम चर्चे में

पूरे मामले में बेतिया के कुछ चर्चित लोगों का नाम सामने आ रहें है. मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि बेतिया में भूमाफियाओं की समानांतर सत्ता चलती है और भूमाफिया राजनीतिक संरक्षण में ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं. वहीं इस मामले में प्राथमिकी की तैयारी चल रही है.

तेजस्वी यादव ने किया हमला, वीडियो दिखाकर लगाए आरोप

वहीं इस घटना से अब सियासी बवाल भी कटा हुआ है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेतिया पहुंचे और प्रेस-कांफ्रेंस किया. मीडिया के सामने उन्होंने इस वीडियो फुटेज को दिखाया और कहा कि मंत्री जी का भाई सरेआम पिस्टल के नोक पर युवक को लेकर गया और जबरन जमीन लिखवा लिया. पुलिस की कार्यशैली पर सरकार की नीयत पर तेजस्वी यादव ने प्रश्न उठाए.

Exit mobile version