बिहार के बेतिया में पिछले दिनों एक CCTV फुटेज सामने आया जिसमें राइस मील से एक मजदूर को पिस्टल दिखाकर अगवा किया जा रहा था. उसे गाड़ी में लेकर एक व्यक्ति गया और जबरन उसकी जमीन लिखवा लिया. जब वीडियो की हकीकत सामने आयी तो अपहरण करने वाला शख्स बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी का भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू था. पिन्नू पहले भी मारपीट और अपराध की अन्य घटनाओं को अंजाम देता रहा था. लेकिन अपहरण मामले ने तूल पकड़ लिया तो अब सवाल यह था कि क्या पुलिस सख्ती दिखाएगी? लेकिन बेतिया के एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने एसआइटी बनाकर पिन्नू को पकड़ने के लिए ऐसा जाल बिछाया कि एसपी के रौद्र रूप को देखकर उसे आखिरकार सरेंडर करना पड़ा. उसकी गिरफ्तारी के बाद एसपी ने कड़ी चेतावनी भी दी है और अपना इरादा बता दिया है.
पिन्नू को पकड़ने के लिए चली ताबड़तोड़ छापेमारी
पिन्नू फरार हुआ तो उसे दबोचने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू की. एसआइटी ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. बेतिया से लेकर पटना तक छापेमारी की गयी लेकिन पिन्नू हाथ नहीं लगा. इस बीच पिन्नू चोरी-छिपे सरेंडर करने कोर्ट पहुंच गया. वह सरेंडर नहीं कर सका लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंच गयी. पन्नू पुलिस के नाक के नीचे से फरार हो गया. जब पुलिस की किरकिरी शुरू हुई तो खुद एसपी डॉ. शौर्य सुमन मैदान में उतरे. उन्होंने कोर्ट पहुंचकर जिला जज से और पिन्नू के वकील से भी बात की. वकील ने कहा कि पिन्नू ने अपना फोन अब बंद कर दिया है.
ALSO READ: बिहार में कुर्की के डर से मंत्री के भाई ने किया सरेंडर, अपहरण मामले के बाद नेपाल में छिपा था पिन्नू
पहले फॉर्च्यूनर कार को खिंचवाया, फिर कुर्की की शुरू कर दी तैयारी…
एसपी के निर्देश पर आरोपी पिन्नू की उस फॉर्च्यूनर कार को पुलिस ने जेसीबी से खींचवा लिया जिससे उसने इस घटना को अंजाम दिया था. पिन्नू जिस बेतिया में दबंगई करता रहा, उसी बेतिया में बीच सड़क पर पुलिस उसकी गाड़ी को खींचकर ले जा रही थी. जब पिन्नू कोर्ट से चकमा देकर भागा तो एसपी ने ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया. अब कुर्की-जब्ती की तैयारी शुरू कर दी गयी.
पिन्नू ने कुर्की के डर से किया सरेंडर, एसपी ने अपराधियों को चेताया
शनिवार को बैंड-बाजे के साथ पुलिस पिन्नू के घर पहुंची और इश्तेहार चिपकाया. अब कुर्की की कार्रवाई होने वाली थी लेकिन डर से पिन्नू ने एसपी के दफ्तर जाकर सरेंडर कर दिया. जिसके बाद एसपी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपराधियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए संदेश दिया कि बेतिया में आप अगर अपराध करने की सोच भी रहे हैं तो आप किसी भी तबके के होंगे. आपके सा कड़ा बर्ताव ही पुलिस करेगी. ये चेतावनी साफ थी कि आप मंत्री के भाई भी होंगे तो नहीं बचेंगे.
कौन हैं बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन?
अब जानिए कौन हैं बेतिया के एसपी. बेतिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन का पैतृक घर बिहार के समस्तीपुर में है. उनके पिताजी सेना में मेजर रहे. शौर्य सुमन ने मुंबई के मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की. वो डॉक्टर करीब साल भर डॉक्टर की पेशा में रहे. बाद में आइपीएस बन गए. 2017 बैच के आइपीएस अफसर शौर्य सुमन की पोस्टिंग बतौर एसपी सबसे पहले जमुई में हुई. कई नक्सलियों को उस दौरान पकड़ने में उन्हें कामयाबी मिली. कई खूंखार नक्सलियों को सरेंडर करना पड़ा. सीआरपीएफ ने उन्हें डीजी डिस्क सम्मान से भी सम्मानित किया. डॉ. शौर्य सुमन अब बेतिया के एसपी हैं.