साइबर ठगों से रहें सावधान

ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनियों के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि बिजली विभाग कभी भी इस तरह के रिचार्ज की मांग नहीं करता

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 8:30 PM

क्या आपके मोबाइल पर भी बिजली अपडेट के लिए 10 रुपये या न्यूनतम राशि का रिचार्ज कराने का कॉल आया है? यदि हां, तो सतर्क हो जाएं. यह साइबर ठगों की चाल है, जो जाल में फंसाकर आपके बैंक खाते में रखे पैसे की ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ने पर ऊर्जा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनियों के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि बिजली विभाग कभी भी इस तरह के रिचार्ज की मांग नहीं करता. बिजली से संबंधित जानकारी जैसे खपत या बैलेंस की सूचना केवल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या सुविधा एप के जरिए ही दी जाती है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी उपभोक्ता को इस तरह का कोई कॉल या मैसेज मिलता है तो वह तुरंत सतर्क हो जाए और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. श्री पाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की शिकायत संबंधित स्थानीय बिजली कार्यालय में तुरंत दर्ज कराएं. विभाग ने सभी कार्यालयों को निर्देश दिया है कि वे इन फर्जी कॉल करने वाले नंबरों की सूची तैयार करें.दरअसल पिछले कुछ समय से राजधानी पटना और बिहार के विभिन्न हिस्सों में साइबर अपराधियों द्वारा बिजली विभाग के नाम पर ठगी की घटनाएं बढ़ी हैं. पहले यह ठग रात में बिजली काटने की धमकी देकर उपभोक्ताओं को लिंक भेजते थे, जिसे खोलने पर अकाउंट से बड़ी राशि निकल जाती थी. अब उन्होंने एक नया तरीका अपनाया है. बिजली उपभोक्ताओं को कॉल या मैसेज के जरिए यह कहा जाता है कि बिजली से संबंधित अपडेट के लिए एक न्यूनतम राशि का रिचार्ज करना होगा. इस प्रक्रिया में ठग एक अनजान लिंक भेजते हैं, जिसे क्लिक करने पर उपभोक्ताओं का बैंक खाता खाली हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version