सीबीआइ ने रिमांड पर पूछताछ के बाद हिमांशु काे ले गयी भभुआ

जिस थार से 25 लाख घूस लेने के लिए आथा था वह डीएसपी के साला के नाम,सीबीआइ खंगाल रही है सभी का बैंक अकाउंटसीबीआइ ने रिमांड पर पूछताछ के बाद हिमांशु काे ले यी भभुआथार गाड़ी डीएसपी के साला हिमांशु के नाम,सात फरवरी, 2024 काे वाराणसी आरटीओ से कराया गया है रजिस्ट्रेशन

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:13 AM

जिस थार से 25 लाख घूस लेने के लिए आथा था वह डीएसपी के साला के नाम,सीबीआइ खंगाल रही है सभी का बैंक अकाउंट

सीबीआइ ने रिमांड पर पूछताछ के बाद हिमांशु काे ले यी भभुआ

थार गाड़ी डीएसपी के साला हिमांशु के नाम,सात फरवरी, 2024 काे वाराणसी आरटीओ से कराया गया है रजिस्ट्रेशन

संवाददाता,पटना

रिश्वत के मामले में गिरफ्तार एनआइए के डीएसपी अजय प्रपाप सिंह के मामले में नये खुलासे हो रहे हैं.26 सितंबर काे जिस उत्तर प्रदेश की यूपी 65 एफबी- 9199 थार से राकेश रंजन यादव उर्फ राॅकी यादव के मामा याेगेश कुमार से 25 लाख का घूस लेने आया था, वह गाड़ी डीएसपी के साला हिमांशु के नाम से है. उन्होंने इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी 2024 काे वाराणसी आरटीओ से कराया है. वहीं, एनआइए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह ने राॅकी काे 7352049209 पर काॅल कर रकम देने काे कहा था.उसके बारे में सीबीआइ के सूत्राें का कहना है कि यह माेबाइल नंबर हिमांशु के करीबी रितिक सिंह का है. जबकि दूसरी बार डीएसपी ने राॅकी काे एक दूसरा नंबर 9771736540 दिया था वह माेबाइल नंबर हिमांशु के ही करीबी दीपू कुमार का है. राॅकी के मामा ने जब इस नबंर पर काॅल किया ताे हिमांशु ने रिसीव किया था. उसके बाद राॅकी के मामा ने जैसे ही तीन अक्तूबर काे 20 लाख रकम दी, सीबीआइ ने हिमांशु और दीपू काे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

हिमांशु काे सीबीआइ लेकर पहुंची भभुआ, डीएसपी भी रिमांड पर

सीबीआइ काे काेर्ट ने पूछताछ के लिए डीएसपी, उसके साले हिमांशु और हिमांशु के करीबी दीपू काे चार दिनाें के लिए रिमांड पर दे दिया है. सीबीआइ पूछताछ के बाद हिमांशु काे भभुआ ले गयी. हिमांशु काे भभुआ के कई स्थानाें पर केंद्रीय एजेंसी ले गयी.इधर, अजय से पूछताछ शुरू हुई , ताे उसने काेई खास जानकारी सीबीआइ काे नहीं दी. केवल हां और नहीं में जवाब देता रहा. सूत्राें के अनुसार, सीबीआइ तीनाें के बैंक खाताें काे भी खंगाल रही है.जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि इस खेल में और काैन-काैन लाेग शामिल हैं. आने वाले दिनाें में इस मामले में और बड़े खुलासे हाे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version