भागलपुर और पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी जानकारी आयी , जानिए पटना-दिल्ली में क्या चल रही तैयारी…
बिहार के भागलपुर और पूर्णिया में बनने वाले एयरपोर्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. दोनों एयरपोर्ट निर्माण के लिए जानिए दिल्ली और पटना में क्या हलचल है...
Bhagalpur Airport News: भागलपुर और पूर्णिया में बनने वाले एयरपोर्ट से जुड़ा ताजा अपडेट सामने आया है. भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रस्तावित नए एयरपोर्ट का भौतिक सत्यापन करने के लिए अधिकारियों की टीम पहुंची. प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने लघु जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की एक टीम पहुंची. डीएम को अब रिपोर्ट सौंपी जाएगी. वहीं भागलपुर का नया एयरपोर्ट कहां बनेगा, इसे लेकर भी अधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुख्य सचिव ने भागलपुर डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक भी की थी जिसके बाद इस ओर पहल तेज हुई है. वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पर जदयू सांसद संजय झा का बड़ा बयान सामने आया है.
प्रस्तावित एयरपोर्ट की जमीन का हुआ निरीक्षण
भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रस्तावित एयरपोर्ट की जमीन का निरीक्षण शनिवार को लघु जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने की. अधिकारियों ने बताया कि जिस जमीन का प्रस्ताव भेजा गया है उसके आसपास पानी की निकासी करने को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है. डीएम के निर्देश पर यह निरीक्षण किया जा रहा है. प्रस्तावित हवाई अड्डा के रनवे के बाद खाली जमीन पर जलजमाव नहीं हो, इसे लेकर निरीक्षण किया गया है. पानी की निकासी निर्माण स्थल से दूर की जाएगी.
ALSO READ: भागलपुर मेट्रो: 2 रूट पर जानिए कहां-कहां बनेंगे 22 स्टेशन, ग्रीन-रेड और ब्लू लाइन का नक्शा हुआ तैयार
डीएम के साथ मुख्य सचिव की हुई बैठक
बता दें कि प्रस्तावित जमीन का लोकेशन, जमीन का लेवल और पानी निकासी आदि का अवलोकन किया गया और अब इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी. दरअसल, शुक्रवार को मुख्य सचिव ने भागलपुर एयरपोर्ट के लिए डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. जिसके बाद इस ओर हलचल तेज है.
सुल्तानगंज और गोराडीह में प्रस्तावित है जमीन
बताते चलें कि सुल्तानगंज-देवघर मुख्य सड़क के उत्तर की ओर जमीन मंझली तक प्रस्तावित है. वहीं गोराडीह में भी एक जमीन प्रस्तावित है. तीसरा प्रस्ताव अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य सड़क से पूरब की ओर प्रस्तावित था जिस जमीन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है. वहीं सुल्तानगंज में निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि अभी तक निर्माण पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. गौरतलब है कि भागलपुर में एयरपोर्ट की मांग काफी लंबे समय से हो रही है. अब गोराडीह और सुल्तानगंज में जमीन का प्रस्ताव भेजा गया है. एयरपोर्ट कहां बनेगा, इसपर अंतिम फैसला बाकि है.
पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर आयी बड़ी जानकारी
इधर, जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि पूर्णिया में नये साल यानि 2025 से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. तबतक तमाम बाधाएं दूर कर ली जाएगी और 2025 में हर हाल में पूर्णिया एयरपोर्ट चालू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी का चेयरमैन हूं और इस कमिटी में सिविल एविलेशन की भी समीक्षा होती है. हवाई सेवा शुरू होने से पहले दो काम काफी महत्वपूर्ण थे.हवाई अड्डा से एनएच तक एप्रोच रोड, जिसका करीब 4 किलोमीटर सड़क का टेंडर इसी महीने फाइनल हो जाएगा. और दूसरा है टर्मिनल भवन, जो दरभंगा की तर्ज पर ही अभी टेम्परोरी टर्मिनल बनेगा.