भागलपुर से देवघर तक फोरलेन का बिछने जा रहा जाल, डेढ़ घंटे में अब अलग-अलग रूट से पहुंच जाएंगे बाबाधाम

Bhagalpur Road Project: भागलपुर-देवघर के बीच की दूरी अब डेढ घंटे में तय हो जाएगी. एक नहीं अनेकों फोरलेन सड़क का जाल बिछ रहा है. जानिए बाबाधाम की राह कैसे हो जाएगी आसान...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 17, 2025 3:26 PM
an image

Bihar Four Lane Road Project: भागलपुर से बाबाधाम देवघर तक के सफर में अब सड़क की दिक्कत खत्म होने वाली है. गाड़ियां फर्राटा भरकर अब बाबानगरी आ-जा सकेगी. दो फोरलेन सड़क भागलपुर से कनेक्ट होकर बनाए जा रहे हैं. इन दोनों फोरलेन के चालू होने पर झारखंड का सफर आसान हो जाएगा. अभी यात्रा करने में कहीं जाम तो कहीं खराब सड़क बाधा बनती है. लेकिन इन दोनों सड़क के बन जाने से तमाम बाधा दूर हो जाएगी. महगामा-एकचारी फोरलेन और हंसडीहा-भागलपुर फोरलेन से यह सफर आसान बनने वाला है.

भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन

भागलपुर से देवघर जाने वाले लोग हंसडीहा रूट पर चलना अधिक पसंद करते हैं. लेकिन कई जगहों पर सड़क और जाम की समस्या भी उन्हें झेलना पड़ता है. अब हंसडीहा से भागलपुर तक 1700 करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क बनने जा रहा है.

ALSO READ: बिहार चुनाव में शीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका, मांझी की डिमांड पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का दावा

हंसडीहा से देवघर के चोपामोड़ तक भी बनेगा फोरलेन

देवघर के चोपामोड़ से हंसडीहा तक भी फोरलेन सड़क की मंजूरी केंद्र से मिल चुकी है. इधर, हंसडीहा-भागलपुर के बीच जो फोरलेन बनेगा उससे ये सड़क जोड़ दिया जाएगा. जिसके बाद भागलपुर से हंसडीहा होकर देवघर के चोपामोड़ तक फोरलेन का जाल बिछ जाएगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस फोरलेन के बनने पर देवघर-भागलपुर के बीच का सफर डेढ़ घंटे में ही तय होने लगेगा.

कब खुलेगा भागलपुर-हंसडीहा सड़क का टेंडर?

भागलपुर-हंसडीहा सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि फरवरी में इसका टेंडर खुलेगा. 63 किलोमीटर की यह सड़क होगी.

महगामा-एकचारी फोरलेन होगी दूसरी सड़क

वहीं दूसरा फोरलेन प्रोजेक्ट महगामा-एकचारी फोरलेन हाइवे है. इस सड़क का टेंडर निकल गया है. टेंडर फरवरी में फाइनल होगा और अप्रैल में इस सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. करीब 29 किलोमीटर की यह सड़क ढाई साल के अंदर तैयार होने की संभावना है. 1068 करोड़ की लागत से बनने वाला यह फोरलेन पूरी तरह से ग्रीनफील्ड होगा.

महगामा से हंसडीहा तक भी बनेगा फोरलेन, देवघर का सफर होगा आसान

इस फोरलेन के जरिए भी देवघर का सफर आसान बनेगा. दरअसल, देवघर के चौपामोड़ से हंसडीहा और हंसडीहा से महगामा फोरलेन तैयार होना है. जिसके बाद एकचारी से महगामा, महगामा से हंसडीहा और हंसडीहा से देवघर के चौपामोड़ तक का सफर फोरलेन से ही तय किया जा सकेगा. यानी भागलपुर में कहलगांव की ओर से और शहर की तरफ से भी देवघर जाना आसान हो जाएगा.

Exit mobile version