बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से राजधानी में संचालित कौटिल्य विहार रेस्टोरेंट (आर ब्लॉक) दो साल से अधिक समय और एनआइटी स्थित भागीरथ विहार रेस्टोरेंट पिछले चार साल से बंद पड़ा है. पर्यटन निगम को इस कारण हर साल लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि एनआइटी स्थित भागीरथ विहार रेस्टूरेंट चार साल बाद पर्यटकों के लिए 20 दिसंबर से खुल जायेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. पिछले तीन साल से रेस्टोरेंट बंद है. इसके कारण कौटिल्य विहार होटल की बुकिंग न के बराबर है.
पर्यटन निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कौटिल्य विहार रेस्टोरेंट बंद होने का मुख्य कारण पूर्व के रेस्टोरेंट संचालक पर वर्षों से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का पेमेंट बकाया था. पर्यटन निगम की ओर से संचालक को बार-बार कोर्ट नोटिस देने के बाद लगभग 95 लाख से अधिक रुपये पर्यटन निगम के खाते में जमा किये गये. बाकी बकाया का पेमेंट नहीं कर सका. इसके बाद पर्यटन निगम ने 22 मार्च 2020 को इसे हटा दिया. तब से रेस्टोरेंट में ताला लटका है. इस बीच तत्कालीन प्रबंध निदेशक आनंद शर्मा के कार्यकाल में टेंडर निकाला गया था. टेंडर में कई लोग शामिल हुए, लेकिन सफल जिस एजेंसी को टेंडर मिला, उसने टेंडर की राशि जमा नहीं की. इसके बाद से दोबारा टेंडर नहीं निकाला गया है.
Also Read: पटना जंक्शन पर शुरू हुई नयी सुविधा, स्टेशन के 20 किमी के दायरे में अब कटा सकेंगे जनरल टिकट, जानें कैसे
वहीं दूसरी ओर एनआइटी स्थित भागीरथ विहार रेस्टोरेंट वर्ष 2017 से बंद हो गया था. लगभग तीन साल बाद वर्ष 2020 में टेंडर हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार लगभग दस लाख रुपये में टेंडर भरत भूषण को मिला. यह टेंडर दस साल के लिए हुआ है. इस बार रेस्टूरेंट का नाम में कुछ बदलाव किया गया है. अब भागीरथ विहार रेस्टूरेंट आइएफसी रखा गया है व अलग- अलग आयु वर्ग के लिए अलग- अलग सुविधा है. फैमली एसी हॉल, कैफे, कपल्स और गंगा व्यू टेरिस का निर्माण किया गया है. साथ ही पर्यटकों को अब यहां हर प्रकार का व्यंजन उचित मूल्य पर खाने को मिलेगा.