30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: पटना में भारत बंद समर्थकों पर लाठी और पानी की बौछार, देखिए बिहार के अन्य जिलों की भी तस्वीरें…

बिहार में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला है. पटना में बंद समर्थकों पर लाठी चार्ज किया गया. बिहार के अन्य जिलों का जानिए हाल...

Bharat Bandh Photos: सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी कोटा के अंदर कोटा दिये जाने के फैसले समेत सरकार के कई अन्य निर्णय का विरोध दलित और आदिवासी संगठन कर रहे हैं. बुधवार को भारत बंद कराया गया. बिहार में भी इसका मिला-जुला असर देखने को मिला. पटना में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों के संचालन को बाधित किया. जबकि सड़क मार्ग भी कई जगहों पर जाम किए गए. वाहनों का परिचालन बंद होने से कई जगहों पर यात्रियों व सिपाही बहाली परीक्षा के अभ्यर्थियों को परेशानी हुई.

कहीं रेल तो कहीं सड़क मार्ग पर प्रदर्शन

बिहार पुलिस मुख्यालय ने आहूत भारत बंद के मद्देनजर तमाम जिलों में पहले ही अलर्ट जारी किया था. चेतावनी दी गयी थी कि अगर बंद कराने के नाम पर यातायात बाधित करने की कोशिश हुई या जोर-जबरदस्ती वगैरह कहीं की गयी तो प्रदर्शन करने वालों पर केस दर्ज होगा. पुलिस कार्रवाई करेगी. बुधवार की सुबह से ही कई जिलों में बंद का असर दिखने लगा. नेशनल हाइवे जाम किए गए. रेल सेवा भी कई जगहों पर बाधित की गयी. प्रदर्शनकारी सड़क से लेकर पटरी तक पर आ पहुंचे. जबकि पुलिस के द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने का भी प्रयास जारी रहा.

ALSO READ: VIDEO: पटना में SDO साहेब को ही दनादन लाठी दे बैठे सिपाही जी, भारत बंद के दौरान देखिए क्या हुआ…

पटना के डाकबंगला चौराहा पर लाठीचार्ज

पटना के डाकबंगला चौराहे पर जमा हुए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. बंद समर्थकों ने यहां उत्पात मचाया और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाना शुरू किया. जिसपर पुलिस ने भी कार्रवाई की. इधर प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर हॉस्टल के पास आगजनी की और सड़क जाम किया. आगजनी से यातायात प्रभावित रहा. मौके पर स्थानीय पुलिस और पटना के एसएसपी भी मौजूद रहे और स्थिति को नियंत्रित करने में लगे रहे. दानापुर बेली रोड के रूकनपुरा में भी सड़क जाम किया गया. आरक्षण के विरोध में बिहटा चौक पर भीम आर्मी और भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जाम किया. खगौल में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे और जाम किया.

भागलपुर में बंद का मिला-जुला असर

भागलपुर में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला. मुख्य बाजार की अधिकतर दुकानें बंद दिखीं. जबकि कई दुकानें खुली रहीं. वहीं सड़कों पर वाहनों का परिचालन जारी रहा. स्टेशन परिसर में भी पुलिसकर्मियों की मजबूत तैनाती दिखी. आरपीएफ सहित जिला पुलिस के पदाधिकारी रेलवे के मुख्य गेट से स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले प्रदर्शनकारियों को रोकते दिखे.

सासाराम में सड़क जाम

रोहतास में बहुजन संगठनों, भीम आर्मी, भाकपा माले समेत कई दलों के लोगों ने सासाराम पोस्ट ऑफिस चौक पर पहुंच कर सड़क जाम किया. इसके अलावा नोखा करगहर सहित आदि प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने चौक चौराहे पर पहुंचकर मुख्य सड़क को जाम किया. लोगों के वाहनों को रोक दिया गया.

बेतिया में बस और ट्रेनें चलती रहीं

बेतिया में भारत बंद का असर नहीं के बराबर ही दिखा. सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी दिखी. बस स्टैंड से रोज की तरह ही बसों का परिचालन जारी था. स्टेशन पर भी रेल यात्री भरे दिखे.

हाजीपुर में भारत बंद का असर

हाजीपुर में भारत बंद का असर दिखा. यहां सड़क मार्ग को बाधित किया गया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और बंद कराया. वाहनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सड़क पर अपने बैग लेकर यात्री पैदल चलते दिखे.महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों की कतार लगी रही. सिवान में सड़क व रेल मार्ग को बाधित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें