13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: भारत बंद का बिहार में दिखा असर, ट्रेन व वाहनों को रूकवाया, यात्री व परीक्षार्थी दिखे परेशान

भारत बंद का असर बुधवार को बिहार में भी देखने को मिला. कहीं ट्रेन तो कही सड़क पर वाहनों को रोका गया. देखिए अलग-अलग जिलों की तस्वीर...

Bharat Bandh Photos: एससी-एसटी समाज व भीम आर्मी ने बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया है. इसका असर सुबह से ही कई जिलों में दिखने लगा है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों को अलर्ट भी किया गया है जिसके बाद पुलिस विशेष निगरानी रख रही है. वहीं बुधवार को भारत बंद को सफल बनाने विभिन्न संगठनों के लोग सड़क पर उतरे. कहीं यातायात व्यवसथा बाधित की गयी तो कहीं ट्रेन को रोक कर पटरी पर जमा आंदोलनकारियों ने नारेबारी की. बस-ऑटो नहीं मिलने के कारण यात्री पैदल चलने को भी मजबूर दिखे.

पटना के बाढ़ में सड़क जाम

पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही गांव स्थित एनएच पर भारत बंद का नजारा देखने को मिला. भारत बंद कराने सड़क पर उतरे आंदोलनकारियों ने नेशनल हाइवे पर टायर जलाकर सड़क को जाम किया और अपना विरोध जताया. इस दौरान दोनों तरफ वाहन खड़े रहे.

भोजपुर में भारत बंद का दिखा असर

आरक्षण को लेकर देशभर में जारी भारत बंद का असर भोजपुर में भी बुधवार को देखने को मिला. यहां भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के पास सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया. सड़क जाम हो जाने के कारण आरा-पटना मुख्यमार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. माले नेताओं केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पटरी पर जमा होकर भी प्रदर्शन किया गया और रेल सेवा बाधित की गयी.

सिवान में दिखा भारत बंद का असर

भारत बंद का सीवान में भी असर दिखा. SC/ST आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के विरोध में सीवान में भी बंद कराया गया. भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जाम किया. शहर की कुछ दुकानें भी बंद करायी गयी. जेपी चौक सहित मुख्य चौराहों को बंद करवाया. बुधवार की सुबह सड़क पर उतरे भीम सेना के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते दिखे. इस दौरान सिपाही बहाली परीक्षा के परीक्षार्थियों को परेशान देखा गया. वहीं वाहनों की भी कतार सड़क के दोनों ओर लग गयी.

हाजीपुर में भारत बंद का दिखा असर

हाजीपुर में भी भारत बंद का असर बुधवार को देखने को मिला. यहां सड़क पर उतरकर प्रदर्शनकारियों ने बंद कराया. सड़क जाम किया गया जिससे वाहनों के परिचालन में बाधा आयी. लोग सड़क पर पैदल चलते दिखे. अपने सामानों के साथ यात्री पैदल ही चलते दिखे. वहीं महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों की कतार लग गयी.

हाजीपुर में बंद कराने उतरा संगठन

आरक्षण के मुद्दे को लेकर आहूत भारत बंद का असर हाजीपुर में बुधवार की सुबह दिखा. हाजीपुर में सड़क जाम किया गया है जिससे यातायात व्यवस्था बाधित है. दलित सेना व एससी-एसटी समर्थक सभी संगठनों ने आगजनी करके एनएच जाम किया. वहीं बड़ी तादाद में पुलिस की भी तैनाती सड़कों पर दिखी.

दरभंगा में दिखा भारत बंद का असर, ट्रेन का चक्का जाम किया

दरभंगा जंक्शन पर भीम आर्मी समेत कई पार्टियां भारत बंद को सफल बनाने उतरीं. दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन का चक्का जाम करके अपना विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें