Bharat Bandh In Bihar: बिहार में टला बड़ा हादसा, नहीं रुकी ट्रेन, बाल-बाल बचे ट्रैक पर खड़े दर्जनों बंद समर्थक
Bharat Bandh In Bihar: किसानों के भारत बंद का आज बिहार में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. भारत बंद के दौरान बिहार के नालंदा में बड़ा हादसा टल गया. बंद समर्थक रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे थे. ट्रेन को रोकने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की ओर से लाल झंडा लेकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन की रफ्तार तेज थी.
Bharat Bandh In Bihar: किसानों के भारत बंद का आज बिहार में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. भारत बंद के दौरान बिहार के नालंदा में बड़ा हादसा टल गया. बंद समर्थक रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे थे. ट्रेन को रोकने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की ओर से लाल झंडा लेकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन की रफ्तार तेज थी.
ट्रेन लगभग कार्यकर्ताओं के पास आ ही गई थी कि तभी सभी ट्रैक से दूर भाग खड़े हुए. थोड़ी देर के लिए वहां अजीब सी स्थिति पैदा हो गई. धुंध के कारण वहां खड़े राजद कार्यकर्ताओं को ट्रेन की दूरी का सही आयडिया नहीं लगा. इधर, ट्रेन भी पूरी रफ्तार में थी. जब तक पायलट ब्रेक लगाता तबतक दूरी काफी कम थी.
हालांकि ट्रैक पर खड़े लोगों ने समझदारी दिखायी और आनन-फानन में ट्रैक से कूद कर दूर हुए. ट्रेन भी आगे निकल गई. घटना पावापुरी रेलवे स्टेशन के पास की है. राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को बंद समर्थक रोकने की कोशिश कर रहे थे.
Posted By: Utpal kant