भारत गौरव स्पेशल ट्रेन: रेलवे करायेगी सातों ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, जानें कब और कहां से खुलेगी
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन में जो सफर करना चाहते हैं वे फोन कर अपना टिकट बुक करवा सकते है. www.irctctourism.com जाकर भी बुकिंग करवा सकते है.
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से पांच जनवरी को गया रेलवे स्टेशन से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग व श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग व श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग ) शिर्डी (सांईं बाबा दर्शन), नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग), पुणे (भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग) व औरंगाबाद (घ्रीषनेस्वर ज्योतिर्लिंग) घुमायेगी.
उक्त बातें पटना के आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. वहीं, इसकी जानकारियां देते हुए गया के आइआरसीटीसी के स्टेशन ऑफिसर गौतम किशोर ने बताया कि भारत गौरव स्पेशल ट्रेन पांच जनवरी को झासुगुडा से खुलेगी जो कि रांची,कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, पटना, बक्सर और पंडित दीनदायाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों का भ्रमण करायेगी.
उन्होंने बताया कि भारत गौरव ट्रेन में स्लीपर क्लास में यात्रा होगी. प्रत्येक व्यक्ति को 24 हजार 330 शुल्क भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत का रियायत प्रदान कर रहा है.
साथ ही टिकट की बुकिंग करने के लिए 8595937723 नंबर को सार्वजनिक किया गया है. जिन लोगों को इस ट्रेन में सफर करना होगा. वह इस नंबर पर फोन कर अपना टिकट बुक करवा सकते है. www.irctctourism.com जाकर भी बुकिंग कर सकते है. इस ट्रेन से 12 रात 13 दिन सफर करेंगे. 17 जनवरी को वापस लौटेंगे.
भ्रमण करनेवालों को क्या-क्या मिलेगी सुविधा
गैर वातानुकूलित टोल में रात्रि विश्राम
शाकाहारी भोजन, सुबह, दोपहर व रात के साथ-साथ शाम में चाय की व्यवस्था
भ्रमण करने के दौरान घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था
कोच में सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ सफाईकर्मी व टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था
ये भी पढ़ें… प्रशांत किशोर BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर व्यवस्था पर खड़े किए सवाल