बिहार में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो अभियान की शुरूआत पांच जनवरी को बांका जिले के मंदार से प्रारंभ होगी. पांच जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पटना से हेलीकॉप्टर से बांका के मंदार पर्वत मैदान पहुंचेंगे. दिन के करीब एक बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के संबोधन के बाद लक्ष्मीनारायण मंदिर से भारत जोड़ो यात्रा आरंभ होगी.
पहले दिन करीब साढ़े सात किलाेमीटर पैदल यात्रा कांग्रेस नेता करेंगे. कुछ दूरी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे भी पदयात्रियों का साथ देंगे. पूरी 12 सौ किलोमीटर की यात्रा में कांग्रेस सेवा दल के सौ लोग साथ रहेंगे. जबकि आरंभिक 10-15 दिनों तक सेवादल के दो सौ कार्यकर्ताओं का दस्ता साथ होगा. करीब 55 दिनों तक चलने वाली यात्रा की समाप्ति बोधगया में होगी. समापन के समय राहुल गांधी भी मौजूद रहेगे.
वही यात्रा के क्रम में पटना में सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी के मौजूद रहने की संभावना है. भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के कई राष्ट्रीय व प्रांतीय नेता शिरकत करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के अलावा बीच-बीच में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह के भी शामिल होने की संभावना है.
भारत जोड़ो यात्रा पहले दिन भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग होते हुए भेड़ा मोड़ चौक पहुंचेगी. जहां पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के द्वारा माल्यार्पण का कार्यक्रम रखा गया है. दूसरे दिन करीब 19 किलोमीटर, तीसरे दिन सात जनवरी को बांका में 21 किमी, आठ जनवरी को साढ़े छह किलोमीटर, नौ को 22 किलोमीटर, 10 को 25 किमी की यात्रा के बाद भागलपुर जिले से खगड़िया की सीमा में प्रवेश कर जायेंगे.
Also Read: बिहार में पांच जनवरी से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, वैक्सीन लेने वाले कांग्रेसी ही होंगे शामिल
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए पांच जनवरी की सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचेंगे. वरिष्ठ नेता आनंद माधव ने बताया कि हवाइ अड्डे पर उनकी अगवानी बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह, राज्य सरकार में मंत्री आफाक आलम समेत 15 वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
बांका, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, आरा, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, गया और बोध गया.