मनोज तिवारी के बयान पर बरसे भीम सिंह
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डाॅ भीम सिंह ने पार्टी सांसद मनोज तिवारी से चंद्रवंशी समाज को आहत करने वाले बयान को लेकर मांफी मांगने को कहा है.
संवाददाता,पटना भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डाॅ भीम सिंह ने पार्टी सांसद मनोज तिवारी से चंद्रवंशी समाज को आहत करने वाले बयान को लेकर मांफी मांगने को कहा है. भीम सिंह ने शुक्रवार को सांसद मनोज तिवारी का वीडियो जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मनोज तिवारी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार की आलोचना कर रहे हैं. कन्हैया का माखौल उड़ाने के क्रम में वे ””कहार”” शब्द का उपयोग इस ढ़ंग से करते हैं, जिससे देशभर के खासकर बिहार – झारखंड के चंद्रवंशी आहत महसूस कर रहे हैं. चंद्रवंशी समाज में उनके प्रति काफी गुस्सा है. वे एक सांसद हैं और दूसरी बार संसद जाने के लिए मैदान में हैं. इसलिए उन्हें अपने शब्दों के चयन में काफी सावधानी बरतनी चाहिए थी, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और एक जाति विशेष का अपमान कर बैठे. भीम सिंह ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम से आहत हैं और पूरी तरह चंद्रवंशी समाज के साथ हैं. उन्होंने मनोज तिवारी की निंदा करते हुए अपने निंदनीय वक्तव्य के लिए सार्वजनिक रूप से उन्हें माफी मांगने की अपील की. कहा कि ऐसा नहीं करने पर वे उनकी शिकायत पार्टी आलाकमान के समक्ष करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है