Brijesh Tripathi Death भोजपुरी अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी नहीं रहे. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिजेश त्रिपाठी को पहले डेंगू हो गया था. इसको लेकर उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले एक सप्ताह से वे अस्पताल में भर्ती थे. रविवार की रात उनकी स्थिति में खराब होने पर परिजन उन्हें मुम्बई ले जा रहे थे. इससे पहले ही उनका निधन हो गया.
डॉक्टरों के अनुसार भोजपुरी अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी की तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें आनन-फानन में लेकर अस्पताल जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया. अभिनेता का पूरा परिवार मुंबई में रहता है. अभिनेता की मौत की सूचना मिलने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में गम का माहौल है.
बृजेश त्रिपाठी 46 वर्षों से अधिक समय से वे फिल्म उद्योग में थे. 1979 में फिल्म ‘सैंया तोहारे कारन’ से उन्होंने डेब्यू किया था. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘टैक्सी चोर’ थी. जो कि 1980 में आई थी. भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले भी वे बॉलीवुड का हिस्सा थे.
बृजेश त्रिपाठी हिन्दी और भोजपुरी के कई बड़े अभिनेता के साथ काम किया था. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान और रजनीकांत सहित अन्य के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था. 250 से ज्यादा फिल्में को उन्होंने बॉलीवुड में किया है.
भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने मनोज तिवारी, रवि किशन,दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत कई लोगों के साथ काम किया था. उनके निधन पर फिल्म अभिनेता रवि किशन ने दुख जताया है.