Bhojpuri: ‘निरहुआ’ का रिक्शा लेकर बाजार निकलीं आम्रपाली दुबे, तस्वीरें हो रही वायरल…जानें क्या है मामला

Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म विद्या का पोस्टर जारी कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर में आम्रपाली रिक्शा चलाती हुई नजर आ रहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 7:27 PM

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्म की सुपर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वयारल तस्वीर में आम्रपाली दुबे रिक्शा चलाती हुई नजर आ रही है. इस तस्वीर पर आम्रपाली के फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. दरअसल, आम्रपाली दुबे की यह तस्वीर भोजपुरी फिल्म विद्या की है. इस फिल्म में आम्रपाली मुख्य किरदार निभा रही हैं.

‘बेटियों की जिंदगी पर आधारित है फिल्म’

भोजपुरी फिल्म विद्या की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है. फिल्म के हीरो के बारे में भी खुलासा नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक फिल्म की कहानी बेटियों की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म के पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है. जबकि संगीत मधुकर आनंद व असलम मिर्जापुरी और गीत प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, सत्या सावरकर व राणा सिंह का है.

‘बेटियों को समर्पित है कहानी’

फिल्म के पोस्टर जारी होने के बाद आम्रपाली दुबे ने कहा कि यह फिल्म आज के दौर के उन बेटियों को समर्पित कहानी पर बेस्ड है, जिनके पेरेंट्स गरीबी में पेट काट कर अपनी बेटी के लिए सपने देखेते हैं. वो बेटियां उनका मान रखते हुए सफलता हासिल कर दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत करती हैं. आम्रपाली ने आगे कहा कि अखबारों में कई फिल्में पढ़ने को मिलती है. कुछ इसी तरह की कहानी पर हमारी फिल्म विद्या बेस्ड होगी. आम्रपाली ने कहा कि मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

बड़े बजट की है फिल्म

पोस्टर रिलीज के बाद फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने कहा कि भोजपुरी फिल्म विद्या हिम्मत वाली और मेहनती लड़की की कहानी है. इसका फर्स्ट लुक आउट हुआ है, जिसमें आम्रपाली दुबे हैं. आम्रपाली इंडस्ट्री की बेहतरीन कलाकार हैं. जो इस फिल्म के साथ अपनी आदाकारी से न्याय करती हुई नजर आएंगी. यह बड़े बजट की फिल्म है. बंटी ने आगे कहा कि उन्हें आशा है कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अरविंद कुमार अग्रवाल हैं.

Next Article

Exit mobile version