17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri : मोनालिसा ने दिवाली पर कैजुअल ड्रेस में शेयर की तस्वीर, फैंस बोलें पटाखा लग रही हो

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा इंस्टाग्राम पर दिवाली के मौके पर तस्वीरें शेयर की हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद या रही है. फैंस उनके पोस्ट पर जाम कर कमेन्ट भी कर रहे हैं.

Undefined
Bhojpuri : मोनालिसा ने दिवाली पर कैजुअल ड्रेस में शेयर की तस्वीर, फैंस बोलें पटाखा लग रही हो 10

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा सोशल मीडिया पर आग लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अब एक नया वीडियो शेयर किया है.

Undefined
Bhojpuri : मोनालिसा ने दिवाली पर कैजुअल ड्रेस में शेयर की तस्वीर, फैंस बोलें पटाखा लग रही हो 11

इस वीडियो में मोनालिसा ने अपने जबरदस्त डांस से फैंस को मदहोश कर दिया है. इस वीडियो में मोनालिसा पंजाबी गाना मेरी तेरी क्वीन गाने पर डांस कर रही हैं.

Undefined
Bhojpuri : मोनालिसा ने दिवाली पर कैजुअल ड्रेस में शेयर की तस्वीर, फैंस बोलें पटाखा लग रही हो 12

मोनालिसा के इस वीडियो में उनकी अदाएं और मटकती कमर पर से नजर हटाना फैंस के लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा.

Undefined
Bhojpuri : मोनालिसा ने दिवाली पर कैजुअल ड्रेस में शेयर की तस्वीर, फैंस बोलें पटाखा लग रही हो 13

मोनालिसा ने इस वीडियो में ग्रीन क्रॉप टॉप और व्हाइट जीन्स पहना है. जो की उन पर खूब जांच रहा है. उनका यह वीडियो कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम का है.

Undefined
Bhojpuri : मोनालिसा ने दिवाली पर कैजुअल ड्रेस में शेयर की तस्वीर, फैंस बोलें पटाखा लग रही हो 14

फैंस द्वारा मोनालिसा के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस इस वीडियो पर तरह तरह के कमेन्ट भी कर रहे हैं.

Undefined
Bhojpuri : मोनालिसा ने दिवाली पर कैजुअल ड्रेस में शेयर की तस्वीर, फैंस बोलें पटाखा लग रही हो 15

फैंस मोनालिसा की तारीफ करते थक नहीं रहे कोई उन्हें फायर बता रहा तो कोई उन्हें दिवाली का पटाखा बता रहा है.

Undefined
Bhojpuri : मोनालिसा ने दिवाली पर कैजुअल ड्रेस में शेयर की तस्वीर, फैंस बोलें पटाखा लग रही हो 16

आमतौर पर सेलेब्रिटी त्योहारों के मौके पर एथनिक लुक यानि की सारी या सलवार में अपनी तस्वीर शेयर करती हैं.

Undefined
Bhojpuri : मोनालिसा ने दिवाली पर कैजुअल ड्रेस में शेयर की तस्वीर, फैंस बोलें पटाखा लग रही हो 17

परंतु मोनालिसा ने इस दिवाली कैजुअल ड्रेस में तस्वीर और वीडियो शेयर किया है. लेकिन फैंस उनकी ग्रीन कलर के टॉप में शेयर की गई तस्वीरों को भी खूब पसंद कर रहे हैं.

Undefined
Bhojpuri : मोनालिसा ने दिवाली पर कैजुअल ड्रेस में शेयर की तस्वीर, फैंस बोलें पटाखा लग रही हो 18

वहीं अगर मोनालिसा के काम की बात करें तो वो रात्री के यात्री सीजन 2 में अभी नजर या रही हैं. दर्शक मोनालिसा को वहाँ भी पसंद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें