Video: भोजपुरी एक्ट्रेस की वीडियो ‘का लगता है पटा लोगे’ ने इंटरनेट पर मचाई धूम, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

भोजपुरी अभिनेत्री स्नेहा उपाध्याय ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर्ते हुए कैप्शन में लिखा है "क्या लगता है पटा लोगे, वाह डार्लिंग क्या गाना है" यह गाना भ कुछ ऐसा है की एक बार सुनने के बाद जुबान पर चढ़ जाता है

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 3:20 PM

आज सोशल मीडिया और इंटरनेट की दौर में आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है. युवाओं के बीच आए दिन कोई न कोई रील फेमस हो ही जाता है. ऐसा ही एक रील आज कल सोशल साइट इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. गाना ‘क्या लगता है पटा लोगे? पर भोजपुरी एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय ने यह रील बनाया है. सिएफ चार दिन में इस वीडियो को 14.1 मिलियन (1 करोड़ 41 लाख ) बार देखा जा चुका है.

12 लाख से ज्यादा लाइक

फेमस भोजपुरी गाना ‘हैलो कौन’ को अपनी आवाज देने वाली भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय ने इस वीडियो को बनाया है. एक्ट्रेस का गाना ‘हैलो कौन’ ने लोगों के बीच खूब धमाल मचाया था. अब एक बार फिर से अभिनेत्री अपने नए वीडियो से लोगों के बीच धमाल मचा रही हैं. 27 जनवरी को इंस्टाग्राम पर अपलोड हुए इस वीडियो को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. आठ हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर कमेन्ट किया है.


कुछ इस तरह हैं गाने के बोल 

स्नेहा उपाध्याय ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर्ते हुए कैप्शन में लिखा है “क्या लगता है पटा लोगे, वाह डार्लिंग क्या गाना है” यह गाना भ कुछ ऐसा है की एक बार सुनने के बाद जुबान पर चढ़ जाता है. गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, ‘का लगता है पटा लोगे… पटना के लइकी पटेगी नहीं, दिल्ली की दिल बेटा देगी नहीं, आरा के लइकी आर-पार कर देगी, दिलवा पे धाएं-धाएं वार कर देगी. छपरा के लइकी तो फाड़ डालेगी, भरही जवानी आचार डालेगी.

फैंस दे रहे प्रतिक्रिया 

भोजपुरी अभिनेत्री के इस वीडियो पर यूजर भी जबरदस्त कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘यूपी की लड़की तो उड़ा देगी’ एक अन्य यूजर ने कहा ‘महराष्ट्रीयन के लिए तो कुछ कहा ही नहीं ये तो बहुत नाइंसाफी है हमारे साथ’ एक और यूजर लिखती हैं ‘दिल्ली वाली क्या करेगी, मैं दिल्ली से हूं’ एक और यूजर ने लिखा कि ‘पटना की भी पटेगी और दिल्ली की भी दिल देगी, बस सरकारी नौकरी होनी चाहिए’

Next Article

Exit mobile version