24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2022 Geet : ये गीत छठ पूजा में इस बार आपको कर देंगे इमोशनल

छठ महापर्व को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई भोजपुरी गायक और लोक गायक छठ गीत लेकर आए हैं. हम आपको बता रहे हैं कौन से हैं ये गीत जो पर्व का माहौल और भी भक्तिमय कर देंगे.

बिहार में सूर्य उपासना का महापर्व छठ आते ही हर घर और मुहल्ले में छठ के गीत बजने लगते हैं. बिहार में इस पर्व का एक अलग ही महत्व है, दूसरे देश और शहर में रहने वाले लोग भी इस पर्व में बिहार आते हैं. हालांकि आज इस ग्लोबलाइजेशन के दौर में छठ महापर्व अब विदेशों में भी मनाया जाने लगा है. लेकिन बिना छठ गीत के पर्व थोड़ा फीका स लगता है. इसी वजह से मशहूर भोजपुरी गायक हर वर्ष नए छठ गीत लेकर आते हैं.

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई भोजपुरी गायक और लोकगायक छठ गीत लेकर आए हैं. इस वर्ष शरादा सिन्हा, मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, नोलोत्पल मृणाल, अक्षरा सिंह, नीतिन नीरा चंद्रा के निर्देशित गीत में सुनिधि चौहान, सुशांत, वर्तिका शुक्ला आदि के गाये गीत यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगे हैं. हम आपको इन्हीं गीतों के बारे में बता रहे हैं.

शारदा सिन्हा का “छठ के बरतिया गीत”

20 अक्तूबर को यूट्यूब पर शारदा सिन्हा द्वारा गाया गया छठ गीत ”छठ के बरतिया” रिलीज कर दिया गया है. इसका निर्देशन आनंद मिश्रा ने किया है जिसमें विशाल आदित्य सिंह, तपस्या अग्निहोत्री और प्राप्ति ने काम किया है. इस गीत में यह दर्शाया गया है कि जब एक मां स्वास्थ्य कारणों से छठ नहीं कर पाती हैं तो उसका बेटा जो छुट्टियों में आया हुआ होता है वह इस पर्व को पूरे विधि के साथ करता है. अब तक इस वीडियो को चार लाख से अधिक व्यूज मिल चूके हैं.

खेसारी लाल यादव का गीत “महिमा महान”

भोजपूरी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर एक्टर खेसारी लाल यादव ने 24 अक्तूबर को महिमा महान छठ गीत को यूट्यूब पर रीलीज कर दिया है. इस भोजपूरी गाने को अबतक 22 लाख से अधिक व्यूज मिल चूका है. इस गीत में यूपी बिहार में होने वाले छठ पर्व की महानता के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही बुधवार को उनका गाया हुआ गीत ”बलकवा तू देदा छठी माई” गीत रीलीज होने वाला है.

पवन सिंह का ”उगी सूरुज देव”

पिछले साल पवन सिंह और सोनू निगम की जुगल बंदी में गाये गये छठ गीत को मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे. इस बार भी पवन सिंह छठ पर्व पर उगी सुरुज देव गीत लेकर आ रहे हैं. इसका टीजर 24 अक्तूबर को रीलीज किया गया और 25 अक्तूबर को गाना रीलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है.

मैथिली ठाकुर का गाया गीत ”सोना सुरुजदेव”

21 अक्तूबर को मैथिली ठाकुर का भोजपूरी छठ गीत सोना सुरुजदेव रीलीज हो चूका है. इसे अबतक 62 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. इस गीत में छठ पर्व के प्रति लोगोंं के आस्था और इसे कैसे करते हैं इसके बारे में गाकर बताया गया है.

निलोत्पल मृणाल का ”छठी मईया होईया सहाय”

हर साल की तरह इस साल भी निलोत्पल मृणाल द्वारा लिखित और गाया हुआ गीत छठी मईया होईया सहाय 23 अक्तूबर को यूट्यूब पर रिलीज हो चूका है. इसे अबतक 22 हजार से अधिक लोगों ने देखा और पसंद किया. इस गीत में अनिता प्रभा शर्मा और खुद निलोप्तल मृणाल अभिनय करते दिख रहे हैं. इस गीत में छठ पर्व की महीमा को दर्शाया गया है.

सुनिधि चौहान ने गाया छठ गीत 

चंपारण टॉकीज के निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा की ओर से हर साल छठ पर्व पर गीत रीलीज किया जाता है. इस बार भी वो छठ के सातवें संस्करण का गीत लेकर आए हैं. उनका गीत आज बुधवार को यूट्यूब पर रीलीज किया गया. इस गीत को सुनीधि चौहान ने गाया है. वहीं इसमें नीतू चंद्रा ने अभिनय किया है. इसका टीजर 23 अक्तूबर को रीलीज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें